इजराइली राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- वह इतिहास के सही पक्ष पर खड़े रहे

Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 May, 2024 01:57 PM

israeli president isaac herzog praised prime minister narendra modi

दिल्ली में मंगलवार को इजराइल राष्ट्रीय दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसे इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने वर्चुअली संबोधित किया। इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने पिछले साल 7 अक्टूबर को अपनी मातृभूमि पर भयानक हमास आतंकवादी हमलों के बाद...

इंटरनेशनल डेस्क. दिल्ली में मंगलवार को इजराइल राष्ट्रीय दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसे इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने वर्चुअली संबोधित किया। इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने पिछले साल 7 अक्टूबर को अपनी मातृभूमि पर भयानक हमास आतंकवादी हमलों के बाद इजराइल के साथ समर्थन और एकजुटता के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। 

PunjabKesari
राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने कहा- 'हालांकि भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है और इजराइल सबसे छोटे देशों में से एक है। फिर भी बहुत कुछ है, जिसे हम एक साथ साझा करते हैं। हम दोनों पूरी तरह से आधुनिक राष्ट्र हैं, जो दृढ़ लोकतांत्रिक आदर्शों पर आधारित हैं, लेकिन हम परंपरा में भी गहराई से निहित हैं। इतने सारे क्षेत्रों में हमारी साझेदारी मजबूत व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों से लेकर सार्थक सांस्कृतिक, शैक्षणिक, तकनीकी और वैज्ञानिक आदान-प्रदान तक बढ़ती है। बेशक, हमारे साझा संबंध संकट के समय में अतिरिक्त अर्थ रखते हैं, लेकिन सात अक्तूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले में हुए नरसंहार की निंदा करने वाले विश्व नेताओं में से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले हैं। वह इतिहास के सही पक्ष पर खड़े रहे। मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।'

PunjabKesari
वहीं भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा- सात अक्तूबर को हुए हमास के हमले के बाद भारत सरकार और लोग इस्राइल के पक्ष में खड़े हैं और यह हम कभी नहीं भूलेंगे। यहां हमें जितना समर्थन मिला। वह किसी आश्चर्य से कम नहीं है। मुझे लगता है कि यह इस बात का प्रतिबिंब है कि भारत स्वयं कई वर्षों से आतंक का शिकार रहा है, लेकिन इससे भी अधिक, मुझे लगता है कि यह भारत और इस्राइल के बीच विशेष संबंधों का एक संकेत है।    

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!