PM मोदी ने लेह में यूनिर्विसटी और जम्मू में AIIMS की रखी आधारशिला, राहुल पर साधा निशाना

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Feb, 2019 03:31 PM

j k pm modi in leh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में पहले विश्वविद्यालय ‘यूनिर्विसटी ऑफ लद्दाख’ की आधारशिला रखी। जम्मू क्षेत्र में एक आईआईटी और एक आईआईएमसी के अलावा कुल चार विश्वविद्यालय हैं

श्रीनगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में पहले विश्वविद्यालय ‘यूनिर्विसटी ऑफ लद्दाख’ की आधारशिला रखी। जम्मू क्षेत्र में एक आईआईटी और एक आईआईएमसी के अलावा कुल चार विश्वविद्यालय हैं, वहीं कश्मीर घाटी में तीन विश्वविद्यालय और एक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) है। वहीं उन्होंने जम्मू के सांबा में एम्स की आधारशिला भी रखी। इस दौरान विजयपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारी सरकार ने अंतरिम बजट में किसानों और मध्यवर्ग के लिए घोषणाएं की तो कांग्रेस अध्यक्ष का मुंह लटक गया।
PunjabKesari

मोदी के लेह और सांबा में रैली के प्रमुख अंश

  • लद्दाख के पास अब पहला क्लस्टर विश्वविद्यालय है, जिससे लेह, करगिल, नुब्रा, जंस्कर, द्रास और खलतसी के डिग्री कॉलेज संबद्ध हैं।
  • लेह और करगिल में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय होंगे।
  • विपक्षी पार्टी केवल चुनाव जीतने के लिए इस तरीके को अपनाती है।
  • उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने 2008-09 में 6 लाख करोड़ रुपए के कृषि रिण में छूट का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद केवल 52,000 करोड़ रुपए की ही कर्ज माफी की।
  • कैग की रिपोर्ट में पता चला कि इसमें करीब 30-35 लाख ऐसे लोगों का कृषि रिण माफ किया गया जो इसके पात्र ही नहीं थे।’’
  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कृषि ऋण माफी के फैसले पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लाभाॢथयों को मात्र 13 रुपये के चैक दिए गए हैं।
  • उनकी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण प्रधानमंत्री-किसान सम्मान योजना के तहत सालाना 75,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। इसका मतलब हुआ कि अगले 10 साल में किसानों के खातों में 7.50 लाख करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे।
    PunjabKesari
  • बजट में घोषित की गई इस योजना का लाभ केवल एक बार नहीं मिलेगा, बल्कि हर वर्ष मिलने वाला है।
  • योजना का उद्देश्य ऐसे 90 प्रतिशत किसानों को कवर करना है जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन है। उनके खातों में हर साल दो-दो हजार रुपए की तीन किश्तों में 6,000 रुपए डाले जाएंगे।
  • संप्रग सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जनता देश के नामदार का ट्रैक रिकॉर्ड जानती है। उन्हें चुनाव से पहले ही कृषि ऋण का बुखार चढ़ता है। वे 10 साल में एक बार फसल कर्ज माफी की घोषणा करके किसानों का मसीहा बनने की कोशिश करते हैं।’’
  • कश्मीरी पंडितों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार विस्थापित समुदाय को सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनको जिस पीड़ा से गुजरना पड़ा है... उन्हें अपना घर छोडऩा पड़ा। मैंने इस बारे में कभी नहीं कहा लेकिन उनकी पीड़ा मेरे अंदर भी है।
  • केंद्र की सरकार मेरे कश्मीरी पंडित, कश्मीरी विस्थापित भाइयों और बहनों के अधिकारों, उनके सम्मान और उनके गौरव के लिए समर्पित हैं, प्रतिबद्ध है।’’
  • जम्मू कश्मीर में पिछले 70 साल में 500 एमबीबीएस सीटें थीं, जो भाजपा सरकार के प्रयास से अब दो गुनी होने वाली हैं।
  • दूर-दराज के इलाकों को जोड़ने, यहां के सड़क नेटवर्क को सुधारने के लिए भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज में 40 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
  • हमारी सरकार नागरिकता कानून में संशोधन का प्रस्ताव लाई है। यह उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके द्वारा हम उन सभी लोगों के साथ खड़े रहेंगे, जो कभी भारत का हिस्सा थे और 1947 में बनी परिस्थितियों के चलते हमसे अलग हो गए।
  • सीमापार से गोलीबारी में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए पीएम ने कहा ‘‘मैं हर शहीद के परिवार को विश्वास दिलाता हूं कि देश की सरकार आपके साथ, हर कदम पर खड़ी रहेगी। सीमा पार से गोलाबारी का सामना कर रहे परिवारों की भी सुरक्षा के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है।’’
    PunjabKesari
  • एक तरफ तो दुश्मन को करारा जवाब दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सीमा पर 14 हजार बंकर बनाए जा रहे हैं, ताकि आप सभी सुरक्षित रह सकें।
  • लेह में एयरपोर्ट की नई टर्मिनल के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा कि शिलान्यास मैंने किया है, आपका आशीर्वाद मिला तो उद्धाटन करने भी मैं ही आऊंगा। दरअसल पीएम मोदी का इशारा लोकसभा चुनाव की ओर था कि अगर जनता फिर से भाजपा को वोट देकर पीएम मोदी को सत्ता सौंपती है तो वे पुन: राज्य में आएंगे।
  • इन परियोजनाओं से यहां बिजली मिलने के साथ लेह-लद्दाख की देश और दुनिया के दूसरे शहरों से कनेक्टिविटी सुधरेगी, पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 
  • आप जिन मुश्किल परिस्थितियों में रहते हैं, हर कठिनाई को चुनौती देते हैं, वो मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा होती है कि आप सभी के लिए और डटकर काम करना है, जो स्नेह आप मुझे देते हैं, वो ब्याज समेत विकास करके लौटाना है।
    PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!