केरल : कार में आग लगने से गर्भवती महिला की तड़प तड़प कर मौत,  पीछे बैठे 4 लोग सुरक्षित बचे

Edited By Anu Malhotra,Updated: 02 Feb, 2023 02:05 PM

kannur kerala hospital  fire in car pregnant women death

केरल के कन्नूर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। दरअसल, यहां के  जिले के सरकारी अस्पताल के पास बृहस्पतिवार को एक कार में आग लगने से दंपत्ति की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे।

कन्नूर: केरल के कन्नूर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। दरअसल, यहां के  जिले के सरकारी अस्पताल के पास बृहस्पतिवार को एक कार में आग लगने से दंपत्ति की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे।


वाहन में आग लगने पर पीछे की सीट पर बैठे चार लोग बाहर निकलने में सफल रहे। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से किसी की जान को कोई खतरा नहीं है। चश्मदीदों के मुताबिक, घटना के वक्त कार सवार लोग जिला अस्पताल जा रहे थे। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला गर्भवती थी। दंपति को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वे असफल रहे।
 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!