केजरीवाल ने प्रदूषण से लड़ने के लिए लांच की वेबसाइट

Edited By shukdev,Updated: 04 Oct, 2019 08:58 PM

kejriwal launched website to fight pollution

राजधानी में आगामी दिवाली पर पटाखों से और आसपास केे राज्यों से पराली जलाए जाने से पैदा होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए एक तकनीकी प्लेटफार्म चेंजडाटओआरजी को शुक्रवार को लांच किया गया जिसमें प्रदूषण से निपटने के लिए जनता से सकारात्मक सुझाव आमंत्रित...

नई दिल्ली: राजधानी में आगामी दिवाली पर पटाखों से और आसपास केे राज्यों से पराली जलाए जाने से पैदा होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए एक तकनीकी प्लेटफार्म चेंजडाटओआरजी को शुक्रवार को लांच किया गया जिसमें प्रदूषण से निपटने के लिए जनता से सकारात्मक सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा,‘ हमने सर्दी को लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है और मैं लोंगों से मिलकर यह जानना चाहूंगा कि किस तरह आपस में मिलकर दिल्ली की आबोहवा को साफ रखा जा सकता है। 

दिल्ली में प्रदूषण में 25 प्रतिशत की कमी आई है और जो हमने हासिल कर लिया है उसमें और कमी लानी है।'उन्होंने कहा,‘ पिछले कुछ दिनों में हमने दिल्ली के आकाश में चमकते सितारों के बेहतर द्दश्य का आनंद लिया है और हम जानते हैं कि अगर सरकार और नागरिक मिलकर प्रदूषण से निपटने के लिए मिलकर समाधान खोजें तो अन्य वैश्विक शहरों की तरह राजधानी में भी इस तरह साफ आसमान को बरकरार रखना आगे भी संभव है।'

केजरीवाल ने कहा,‘ मैं अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहा हूं कि राजधानी दिल्ली गैस चैम्बर में तब्दील नहीं हो सके। इसके अलावा अगर आपके पास प्रदूषण से निपटने के कोई उपाय हैं तो आप मुझसे संवाद करिए। मैं मानता हूं कि नागरिक और सरकारें मिलकर एक अच्छी योजना पर मिलकर काम करते हैं तो भविष्य में बेहतर चीजें होंगी।' इस पोटर्ल की कंट्री निदेशक निदा हासन ने कहा,‘ पिछले कुछ वर्षों में राजधानी के प्रदूषण में काफी कमी आई है और हमने देखा है कि लोग इस मामले में काफी प्रयास कर रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि केजरीवाल ने दिल्ली के नागरिकों के साथ मिलकर इस समस्या से निपटने के लिए एक संवाद शुरू किया है और उम्मीद है कि इससे काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!