केजरीवाल की ‘पानी बिल बकाया माफी योजना' नाकामी छिपाने के लिए: विजेन्द्र गुप्ता

Edited By shukdev,Updated: 28 Aug, 2019 12:12 AM

kejriwal s  water bill bailout scheme  to hide failure vijender gupta

दिल्ली विधानसभा के विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी बिल की बकाया राशि पर विलंब शुल्क की माफी की घोषणा केवल अपनी ‘विफलताओं'' को छिपाने के लिए की है। गुप्ता ने कहा, ‘श्री केजरीवाल को लोगों से...

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी बिल की बकाया राशि पर विलंब शुल्क की माफी की घोषणा केवल अपनी ‘विफलताओं' को छिपाने के लिए की है। गुप्ता ने कहा, ‘श्री केजरीवाल को लोगों से पानी के बिलों पर विलंब शुल्क के रूप में वसूले गए करोड़ों रुपये भी वापस करना चाहिए, अन्यथा यह बकाया घोटाला होगा।' इस अवसर पर मीडिया प्रभारी प्रत्यूष कांत और विधायक जगदीश प्रधान भी उपस्थित रहे।

गुप्ता ने बकाया घोटाले पर श्वेत पत्र की मांग की और कहा दिल्ली की 50 प्रतिशत जनसंख्या को पानी नहीं मिल रहा है और पाइप लाइनें कहां बिछाई गई हैं। सभी घरों में पानी के मीटर नहीं लगाए गए है जिसके कारण यह छूट बेमानी है। विपक्ष के नेता ने कहा, ‘दिल्ली के गरीब लोगों को पानी के बिल नहीं दिए जाते और इसलिए बकाया राशि में छूट कोई मायने नहीं रखती। 

केजरीवाल ने एक भी झुग्गी को पानी की पाइपलाइन से नहीं जोड़ा है। राजधानी की 50 प्रतिशत जनता प्यासी है और प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बकाये बिल पर विलंब शुल्क की छूट की घोषणा की गई है। यह छूट चुनाव के बाद जनता को नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री इस तरह की घोषणा कर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं।'

गुप्ता ने टैंकर माफिया का उल्लेख करते हुए बताया, ‘जब केजरीवाल सत्ता में नहीं थे तो उन्होंने टैंकर माफिया के राजनीतिक संरक्षण का आरोप लगाया था लेकिन सत्ता में आने के बाद केवल दो टैंकरों को पकड़ा गया जबकि 2000 टैंकर या तो पानी की चोरी कर रहे है या फिर अवैध रूप से भूजल निकाल कर इसकी आपूर्ति कर रहे हैं। यह सभी मुख्यमंत्री के संरक्षण में हो रहा है।'

उन्होंने कहा केजरीवाल यह बताए की अभी तक कितनी पानी की चोरी रोकी गई है, कितना जल रिसाव को रोका गया है और उन्होंने कितना प्रदूषित पानी की आपूर्ति को रोका है। केजरीवाल समय रहते कारर्वाई करते हो पानी की कमी नहीं होती। जबकि दिल्ली जल बोर्ड उनके तहत है। जब मुख्यमंत्री अपनी वेबसाइट को चलाने में असमर्थ हैं तब वह दिल्ली की जनता के प्यास कैसे बुझा सकते हैं।'

विपक्ष के नेता ने डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा को उल्लेख करते हुए कहा कि आज दिल्ली को 20000 बसों की जरुरत है और सड़कों पर केवल 3000 बसें चल रही और इसमें से कुछ बसें चलने की हालत में नहीं हैं। इस स्थिति में महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा का क्या औचित्य है। केजरीवाल को अपने राजनीतिक लाभ के लिए मुफ्त तोहफों की घोषणा करने के स्थान पर बसों के बेड़े को बढ़ाना चाहिए और डीटीसी की अन्य आवश्यकताओं का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से केजरीवाल इस तरह की विभिन्न लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं लेकिन विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!