केजरीवाल रविवार से शुरू करेंगे घर- घर जाकर चंदा मांगने का देशव्यापी अभियान

Edited By shukdev,Updated: 11 Oct, 2018 08:40 PM

kejriwal to start a nationwide drive to demand a donation from home

आप ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चंदा जुटाने के लिए इस बार बड़ी राशि में दान पर निर्भरता से हटकर हर घर से मामूली राशि में चंदा एकत्र करने का फैसला किया है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल इस अभियान की शुरुआत 14...

नई दिल्ली: आप ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चंदा जुटाने के लिए इस बार बड़ी राशि में दान पर निर्भरता से हटकर हर घर से मामूली राशि में चंदा एकत्र करने का फैसला किया है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल इस अभियान की शुरुआत 14 अक्तूबर को दिल्ली में कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से करेंगे। पार्टी के एक नेता ने बताया कि इसमें आप के विभिन्न राज्यों से सभी सांसद, विधायक और पार्षद के अलावा पार्टी पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इसमें केजरीवाल कार्यकर्ताओं को बतायेंगे कि आप की इस मुहिम का मकसद जनता के बीच जाकर यह बताना है कि जो पार्टी चुनावी खर्च के लिए जिससे चंदा लेती है, बाद में उन्हीं लोगों के काम करती है।

इसके तहत आप के निर्वाचित प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों को बताएंगे कि भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दल उद्योगपतियों से भारी मात्रा में चंदा लेते हैं इसलिए सत्ता में आने पर इन दलों की सरकारें उद्योगपतियों के हित के काम करती है। इसके विपरीत आप जनता से चंदा लेकर जनता के काम करती है। इसके लिए आप कार्यकर्ता घर घर जाकर दिल्ली सरकार द्वारा आम आदमी के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए कामों को बताएंगे। इसके एवज में पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक घर से छोटी छोटी दान राशि के रूप में चंदा एकत्र करेंगे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!