Breaking




पढ़े- लिखे युवाओं को नौकरी के लिए अब नहीं करना होगा संघर्ष! जानिए क्या है ELI स्कीम? और कैसे करें अप्लाई ?

Edited By Radhika,Updated: 02 Jul, 2025 12:32 PM

know how to get a job through eli scheme and how can you apply for it

केंद्र सरकार ने एक बड़ी पहल करते हुए ELI स्कीम को मंजूरी दी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है ताकि युवाओं को आसानी से नौकरी मिल सके। बेरोजगारी की चुनौती को देखते हुए यह कदम उठाया गया है क्योंकि आज...

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने एक बड़ी पहल करते हुए ELI स्कीम को मंजूरी दी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है ताकि युवाओं को आसानी से नौकरी मिल सके। बेरोजगारी की चुनौती को देखते हुए यह कदम उठाया गया है क्योंकि आज भी कई पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

PunjabKesari

क्या है ELI स्कीम?

ELI स्कीम मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसके बदले में इन कंपनियों को सरकार की ओर से वित्तीय लाभ या सब्सिडी दी जाएगी। यह योजना खास तौर पर रोजगार सृजन पर केंद्रित है।

केंद्रीय बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना का ऐलान किया था। इस स्कीम पर करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लेकर 31 जुलाई 2027 तक सृजित की गई नौकरियों पर लागू होगी। सरकार का अनुमान है कि इस योजना के तहत अगले 2 सालों में 3.5 करोड़ से अधिक नई नौकरियां पैदा होंगी, जिनमें से लगभग 2 करोड़ युवा ऐसे होंगे जिन्हें पहली बार नौकरी मिलेगी। यह कदम देश की आर्थिक गति को तेज करने, युवाओं को रोजगार के अवसर देने और 'लेबर मार्केट' को औपचारिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

ELI स्कीम से क्या फायदा होगा?

इस योजना से कर्मचारियों और कंपनियों दोनों को फायदा मिलेगा:

  • कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन: पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वाले लोगों को सरकार की तरफ से दो किस्तों में 15,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
    • पहली किस्त नौकरी ज्वाइन करने के 6 महीने बाद मिलेगी।
    • दूसरी किस्त 12 महीने बाद दी जाएगी. यह प्रोत्साहन राशि उन कर्मचारियों को भी मिलेगी, जिनकी मासिक सैलरी 1 लाख रुपये तक है।
  • कंपनियों के लिए प्रोत्साहन: ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करने के लिए कंपनियों को भी 2 साल तक प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्हें हर महीने 3,000 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- क्या कोरोना वैक्सीन का मौतों से संबंध है या नहीं? ICMR-AIIMS स्टडी में हुआ खुलासा

यह योजना खासकर उन युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद है जो हाल ही में नौकरी में आए हैं या जो महामारी के बाद बेरोजगार हो गए थे।

PunjabKesari

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई विशेष योग्यता मानदंड तय नहीं किए गए हैं। इसका मतलब है कि जो लोग भी बेरोजगार हैं और उन्हें नौकरी मिलती है वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। यह योजना सभी पात्र लोगों को रोजगार हासिल करने पर वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए बनाई गई है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!