जानिए क्या है E-Passport और ये कैसे काम करता है? जानें इसके फायदे

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 04:22 PM

know what is e passport and how does it work know its benefits

भारत में अब जल्द ही यात्रा करना और भी आसान और सुरक्षित होने वाला है! केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हाल ही में पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PSP) 2.0 के तहत पूरे देश में ई-पासपोर्ट (E-Passport) पहल को शुरू करने की घोषणा की है।

नेशनल डेस्क: भारत में अब जल्द ही यात्रा करना और भी आसान और सुरक्षित होने वाला है! केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हाल ही में पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PSP) 2.0 के तहत पूरे देश में ई-पासपोर्ट (E-Passport) पहल को शुरू करने की घोषणा की है। यह कदम यात्रियों के लिए एक आधुनिक और डिजिटल इंडिया इकोसिस्टम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। शुरुआत में इसे कुछ चुनिंदा शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। डॉ. जयशंकर ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने पूरे देश में PSP V2.0 को शुरू कर दिया है। इससे उन्नत, उच्च-स्तरीय उभरती प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाया जा सकेगा।"

<

>

ई-पासपोर्ट क्या है और यह कैसा दिखता है?

ई-पासपोर्ट एक डिजिटल तकनीक से लैस आधुनिक पासपोर्ट है, जो आपके व्यक्तिगत डेटा के साथ-साथ एक इलेक्ट्रॉनिक चिप से लैस होता है। यह दिखने में बिल्कुल सामान्य पासपोर्ट जैसा ही होता है, बस इसमें यही चिप एक बड़ा अंतर पैदा करती है।

यह दिखता कैसा है?

बाहर से देखने पर यह सामान्य ब्लैक या डार्क ब्लू कवर वाले पासपोर्ट जैसा ही होता है। लेकिन इसे सामान्य पासपोर्ट से अलग करने के लिए  इसके कवर पर नीचे की तरफ एक छोटा सा अतिरिक्त सुनहरे रंग का चिप का सिंबल प्रिंटेड होता है। असली चिप पासपोर्ट के कवर में या अंदरूनी पेज में लगी होती है, जिसे मशीन से स्कैन किया जा सकता है। इस चिप में आपके बायोमेट्रिक डेटा, फोटो, फिंगरप्रिंट और अन्य जरूरी व्यक्तिगत जानकारी डिजिटल रूप में सुरक्षित रूप से स्टोर रहती है।

PunjabKesari

ई-पासपोर्ट कैसे काम करता है?

ई-पासपोर्ट में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एक एंटीना लगा होता है। यह चिप पासपोर्ट धारक की पर्सनल और बायोमेट्रिक जानकारी को डिजिटल रूप में सहेज कर रखती है। जब आप एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचते हैं, तो अधिकारी बिना पासपोर्ट को पूरी तरह खोले या बारकोड स्कैन किए, चिप को तेजी से पढ़ सकते हैं। यह कॉन्टैक्टलेस रीडिंग की सुविधा देता है, जिससे प्रोसेस बहुत तेज हो जाता है।

ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अभी भी काफी हद तक सामान्य पासपोर्ट जैसी ही है। आपको बस आधिकारिक पासपोर्ट सेवा प्लेटफॉर्म पर जाकर इन चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अगर आप नए यूजर हैं, तो आपको एक अकाउंट के लिए साइन अप करना होगा, जबकि मौजूदा उपयोगकर्ता सीधे लॉग इन कर सकते हैं।
  • ई-पासपोर्ट आवेदन फॉर्म भरें और पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) में अपॉइंटमेंट लें।
  • ई-पासपोर्ट के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • निर्धारित समय पर PSK या POPSK पर जाकर बायोमेट्रिक कैप्चर (जैसे फिंगरप्रिंट और फोटो) और दस्तावेज वेरिफिकेशन करवाएं।

PunjabKesari

ई-पासपोर्ट के क्या फायदे हैं?

ई-पासपोर्ट के कई महत्वपूर्ण फायदे हैं, जो इसे सामान्य पासपोर्ट से बेहतर बनाते हैं:

  • Enhanced security: चिप में आपका नाम, पासपोर्ट नंबर, जन्मतिथि और बायोमेट्रिक विवरण (जैसे तस्वीर और उंगलियों के निशान) सुरक्षित रूप से एन्क्रिप्टेड होते हैं, जिससे डेटा की सुरक्षा बढ़ जाती है।
  • Tamper-proof: इसकी एन्क्रिप्शन और सुरक्षित चिप तकनीक के कारण, ई-पासपोर्ट के जाली होने या इसकी नकल बनाना बेहद मुश्किल होता है।
  • Fast Immigration Process: एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन काउंटर पर इसे तेजी से स्कैन किया जा सकता है, जिससे चेक-इन और चेक-आउट की प्रक्रिया काफी तेज हो जाती है और यात्रियों का समय बचता है।
  • Global Use: यह अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है, जिससे इसका उपयोग विश्व स्तर पर परेशानी मुक्त यात्रा के लिए किया जा सकता है।
  • Easily Upgrade: भविष्य में नई तकनीकों और सुरक्षा सुविधाओं को इसमें अपग्रेड करना आसान होता है।

क्या इसे साथ नहीं रखना पड़ता?

नहीं, ई-पासपोर्ट भी एक फिजिकल डॉक्यूमेंट है और इसे आपको यात्रा के दौरान अपने साथ रखना ही पड़ता है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है, जिससे एयरपोर्ट पर स्कैनिंग की प्रक्रिया तेज और अधिक सुरक्षित होती है। पूरी तरह से डिजिटल या मोबाइल में सेव होने वाला पासपोर्ट वर्जन अभी भारत में लागू नहीं हुआ है।

कब से मिल रहा है E-Passport और कौन बनवा सकता है?

भारत में 2022 से ट्रायल बेस पर ई-पासपोर्ट जारी होने शुरू हुए हैं। फिलहाल, ये कुछ शहरों और चुनिंदा लोगों को ही जारी किए जा रहे हैं। सरकार की योजना आने वाले सालों में सभी नए पासपोर्ट को धीरे-धीरे ई-पासपोर्ट में बदलने की है।

अगर आप नया पासपोर्ट बनवा रहे हैं या अपने पुराने पासपोर्ट का रिन्यूअल करा रहे हैं, तो आपको ई-पासपोर्ट मिलने की संभावना है, बशर्ते यह सुविधा आपके शहर में उपलब्ध हो।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!