Breaking




मैच के दौरान गरमाया माहौल, Virat Kohli और KL Rahul की कहासुनी का Video सोशल मीडिया पर Viral

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 28 Apr, 2025 09:04 AM

kohli and rahul clashed on the field heated argument captured on camera

आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार अर्धशतकों ने RCB की जीत में अहम भूमिका निभाई। कोहली जो ओपनिंग करने उतरे थे ने एक छोर संभाले रखा और 51...

नेशनल डेस्क। आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार अर्धशतकों ने RCB की जीत में अहम भूमिका निभाई। कोहली जो ओपनिंग करने उतरे थे ने एक छोर संभाले रखा और 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि इस मैच में एक ऐसा पल भी आया जब विराट कोहली और केएल राहुल के बीच मैदान पर गरमागरम बहस देखने को मिली।

कुलदीप के ओवर में भड़के कोहली

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने शुरुआती झटके झेले और 26 रन पर तीन विकेट खो दिए। इसके बाद कोहली को क्रुणाल पांड्या का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया लेकिन जब RCB की पारी का 8वां ओवर चल रहा था और दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे तभी विराट कोहली अचानक विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल पर बुरी तरह से भड़क उठे। कैमरे में साफ देखा गया कि कोहली राहुल की किसी बात से नाराज होकर उनसे बहस कर रहे थे वहीं राहुल भी हाथों से कुछ इशारा करते हुए नजर आए। इस तनावपूर्ण माहौल के बावजूद कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 51 रन बनाए।

 

 

यह भी पढ़ें: FD की चिंता छोड़ो, Post Office में करो निवेश और पाओ बंपर रिटर्न, ये 5 स्कीमें करेंगी आपको मालामाल

 

 

दिल्ली के खिलाफ 'फिफ्टी प्लस' के बादशाह बने कोहली

इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही विराट कोहली ने आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने दिल्ली के खिलाफ अब तक 11 बार यह कारनामा किया है। इस मामले में पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया है।

बहरहाल कोहली और राहुल के बीच हुई यह तीखी बहस मैच के दौरान चर्चा का विषय बनी रही लेकिन कोहली ने अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखते हुए टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!