Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Dec, 2025 07:23 PM

सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकेंड का कथित वीडियो ऐसा ट्रेंड बन गया है, जिसने इंटरनेट पर कोहराम मचा रखा है। हर दिन नए दावे, नए लिंक और नई बहसें लोगों के बीच उभरकर सामने आ रही हैं।
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकेंड का कथित वीडियो ऐसा ट्रेंड बन गया है, जिसने इंटरनेट पर कोहराम मचा रखा है। हर दिन नए दावे, नए लिंक और नई बहसें लोगों के बीच उभरकर सामने आ रही हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक, X और यूट्यूब तक- हर प्लेटफ़ॉर्म पर इस एक वीडियो की चर्चा ऐसी तेज़ है कि यूज़र्स इसे मज़ाक में इतिहास के साल 1934 तक से जोड़ने लगे हैं। लोग तक लिख रहे हैं- “इतना जुल्म तो 1934 में भी नहीं हुआ था, जितना 19 मिनट 34 सेकेंड में हो गया!”
महक परी की एंट्री से बढ़ा बवाल
इस पूरे हंगामे के बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक परी का बयान सामने आते ही इंटरनेट और भड़क उठा। अपने वीडियो में वह ट्रेंड पर रिएक्ट करती दिखीं, जिसे यूज़र्स ने मिनटों में वायरल कर दिया। महक की टिप्पणियाँ लोगों के बीच बहस का नया केंद्र बन गईं- किसी ने इसे मज़ाक कहा, तो किसी ने ओवर-द-टॉप रिएक्शन बताया। लेकिन चर्चाओं का ध्रुव बस एक ही चीज़ है-19 मिनट 34 सेकेंड।
‘पूरी वीडियो किसके पास है?’- महक परी की खुली डिमांड ने चौंकाया
महक परी और उनकी दोस्त का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तैरने लगा, जिसमें दोनों कहती दिखीं कि वे छोटी-छोटी क्लिप्स देखकर परेशान हो चुकी हैं और अब “पूरी वीडियो” देखने की उत्सुकता में बार-बार पूछ रही हैं- “किसके पास होगी पूरी वीडियो? छोटी-छोटी क्लिप देखकर तंग आ गई हूं… जिसके पास हो, भेज दो!” इस तरह की बातें सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई- कुछ लोग इसे महज़ मज़ाक बता रहे हैं, तो कुछ इसे लाइमलाइट बटोरने की कोशिश कह रहे हैं।
ट्रेंड में सिर्फ युवा नहीं- भाभियां, रील मेकर्स, क्रिएटर्स… हर कोई कूद पड़ा
इस वायरल चर्चा की सबसे खास बात यह है कि यह केवल किसी एक ग्रुप तक सीमित नहीं है। लड़के, लड़कियाँ, भाभियाँ, कज़िन, मीम पेज एडमिन, सोशल मीडिया क्रिएटर्स- हर कोई इस “19 मिनट 34 सेकेंड” ट्रेंड पर कंटेंट बना रहा है। रील्स में टाइमिंग को पंचलाइन बनाकर मीम्स उछल रहे हैं और इंटरनेट पर हर दिन इस ट्रेंड का नया रूप सामने आ रहा है। हालांकि वीडियो की सत्यता और स्रोत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन चर्चा का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है।