कोलकाता- 3 महीने बाद खुला चंद्रोदय मंदिर, श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ा ‘सेनिटाइजर टनल' से

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Jul, 2020 04:32 PM

kolkata  chandrodaya temple opened after 3 months

इस्कॉन के विश्व मुख्यालय मायापुर में चंद्रोदय मंदिर के द्वार रविवार को श्रद्धालुओं के फिर से खोल दिए गए। कोरोना के मद्देनजर लगभग तीन महीने पहले मंदिर को बंद कर दिया गया था। इस्कॉन मायापुर के प्रवक्ता सुब्रत दास ने बताया कि देवी-देवताओं के ‘दर्शन''...

नेशनल डेस्कः इस्कॉन के विश्व मुख्यालय मायापुर में चंद्रोदय मंदिर के द्वार रविवार को श्रद्धालुओं के फिर से खोल दिए गए। कोरोना के मद्देनजर लगभग तीन महीने पहले मंदिर को बंद कर दिया गया था। इस्कॉन मायापुर के प्रवक्ता सुब्रत दास ने बताया कि देवी-देवताओं के ‘दर्शन' सुबह 9 बजे से शुरू हुए और ‘सेनिटाइजर टनल' से गुजरकर लगभग 100 श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे। मंदिर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा।

 

 प्रवक्ता सुब्रत ने कहा कि हम आज 200 श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि संख्या अगले सप्ताह बढ़ जाएगी। श्रद्धालुओं को बिना मास्क पहने मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। मंदिर 23 मार्च से बंद था। मायापुर प्रशासनिक परिषद के उपाध्यक्ष माधव गौरांगा दास ने कहा कि चूंकि हमारे भक्तों और आगंतुकों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें भक्तों के लिए मंदिर खोलने में थोड़ा अधिक समय लगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!