कोलकाता पुल हादसाः पीएम मोदी ने जताया दुख, BJP ने मांगा ममता का इस्तीफा

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Sep, 2018 08:52 AM

kolkata bridge collapse pm modi expressed sadness

कोलकाता के दक्षिणी क्षेत्र में डायमंड हार्बर रोड पर 50 साल पुराने पुल का एक हिस्सा मंगलवार शाम को ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 21 लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए

कोलकाता: कोलकाता के दक्षिणी क्षेत्र में डायमंड हार्बर रोड पर 50 साल पुराने पुल का एक हिस्सा मंगलवार शाम को ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 21 लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है जबकि घायलों को 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा। हादसे के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है, मैं घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

PunjabKesari


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया और ट्वीट कर कहा कि उन्होंने पार्टी की बंगाल इकाई से कहा है कि वे सर्च ऑपरेशन में मदद करें और जरुरतमंदों की मदद करें। वहीं पार्टी के महासचिव राहुल सिन्हा ने हादसे के लिए मुख्यमंत्री ममता और पीडब्ल्यूडी मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पूरे मामले की जांच मुख्य सचिव की निगरानी में होगी और अगर जरूरी हुआ तो कई महत्वपूर्ण एक्शन भी लिए जा सकते हैं। विपक्षी पार्टियों ने तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ‘पुराने पुलों की मरम्मत के प्रति उसकी लापरवाही’ इस घटना की मुख्य वजह है।
PunjabKesari

कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख अधीर चौधरी ने मुख्यमंत्री बनर्जी और लोक निर्माण मंत्री हाकिम से जवाब मांगा है। पिछले साढ़े पांच साल में शहर में यह तीसरा पुल हादसा है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता में भीड़भाड़ वाले अलीपुर इलाके में 50 साल पुराना यह पुल व्यस्त समय के दौरान करीब पौने पांच बजे ढह गया और रेल लाइन पर गिरा। यह पुल माजेरहाट रेलवे स्टेशन के उपर से गुजरता है और सिटी सेंटर को घने आबादी वाले क्षेत्र बेहाला, अन्य दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्रों और समीप के दक्षिण 24 परगना जिले से जोड़ता है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!