लावा ने लॉन्च किया धमाकेदार स्मार्टफोन, कीमत भारतीय ग्राहकों के बजट में

Edited By Radhika,Updated: 22 Mar, 2024 03:47 PM

lava launches explosive smartphone price within the budget of indian customers

Lava मार्केट में एक नया फोन लॉन्च किया है। कंपनी का ऐसा दावा है कि यह सेगमेंट का काफी फास्ट मोबाइल है। इस फोन को इंडिया में 8,999 रुपए के प्राइज़ पर लाया गया है। वहीं इंड्रोडक्टरी प्राइज़ के तहत इसे 7,999 रुपए में पेश किया गया है।

गैजेट डेस्क: Lava मार्केट में एक नया फोन लॉन्च किया है। कंपनी का ऐसा दावा है कि यह सेगमेंट का काफी फास्ट मोबाइल है। इस फोन को इंडिया में 8,999 रुपए के प्राइज़ पर लाया गया है। वहीं इंड्रोडक्टरी प्राइज़ के तहत इसे 7,999 रुपए में पेश किया गया है। ग्राहक इसे लावा ई स्टोर या अमेज़ॉन से 27 मार्च से खरीद सकते हैं।  

   PunjabKesari

फोन को Imperial Green, Majestic Purple और Royal Gold कलर में लॉन्च किया गया है। डिटेल में जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में -

PunjabKesari

Lava O2 के स्पेसिफिकेशन-

लावा O2 में 8GB+8GB रैम और 128GB UFS 2.2 ROM के साथ, बढिया स्टोरेज और शानदार परफॉर्मेंस दी है। इसमें 50MP डुअल AI रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरे दिया है। डिवाइस में 90Hz 16.55cm (6.5") HD+ पंच होल डिस्प्ले है। कनेक्टिविटी के लिहाज से देखें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 4G, WiFi 5 802, ब्लूटूथ 5.0 और GPS मिलता है।

PunjabKesari

चार्जिंग के लिए टाइप-सी यूएसबी केबल के साथ 18W फास्ट चार्जर दिया है। अन्य सुविधाओं में एक टचस्क्रीन इंटरफ़ेस और 2 सिम कार्ड और 1 एसडी कार्ड को समायोजित करने वाला एक समर्पित सिम स्लॉट दी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!