भारत में लॉन्च हुआ Mahindra XUV 700 AX5 Select वेरिएंट, शुरुआती कीमत है 16.89 लाख रुपये

Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 May, 2024 10:44 AM

mahindra xuv 700 ax5 select variant launched in india

Mahindra XUV 700 का AX5 Select वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। नया वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 16.89 लाख रुपये और 17.49 लाख रुपये है।

ऑटो डेस्क. Mahindra XUV 700 का AX5 Select वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। नया वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 16.89 लाख रुपये और 17.49 लाख रुपये है। चलिए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में....


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस वेरिएंट के पेट्रोल वर्जन में 2.0L टर्बो इंजन दिया गया है, जो 197bhp और 380Nm का आउटपुट जेनरेट करता है। वहीं डीजल 2.2L यूनिट को दो अलग-अलग पावर आउटपुट जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है, जिसमें 360Nm के साथ 153bhp और 450Nm के साथ 182bhp का आउटपुट मिलता है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स उपलब्ध हैं। 


फीचर्स

PunjabKesari
Mahindra XUV 700 AX5 Select वेरिएंट में काईरूफ, एचडी 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 26.03 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इनबिल्‍ट नेविगेशन के साथ नेटिव मैप, एड्रेनॉक्‍स के साथ 75 से ज्‍यादा कनेक्टिड फीचर्स, एलेक्‍सा, पुश बटन स्‍टार्ट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, वायरलेस एपल कार प्‍ले, एड्रेनॉक्‍स कनेक्‍ट के साथ एक साल का फ्री सब्‍स्‍क्रिप्‍शन, छह स्‍पीकर, थर्ड रो एसी, सेकेंड रो सीट के साथ आर्मरेस्‍ट और कप होल्‍डर, 60:40 वन टच टंबल के साथ सेकेंड रो, एलईडी डीआरएल, सेकेंड रो मैप लैंप, टिल्‍ट एडजस्‍टेबल स्‍टेयरिंग, स्‍पीड सेंसिटिव डोर लॉक, सेंटर आर्मरेस्‍ट के साथ स्‍टोरेज, फॉलो मी हेडलाइट्स, माइक्रो हाइब्रिड तकनीक, आइसोफिक्‍स सीट, एरो हेड एलईडी टेललैंप, फुल साइज व्‍हील कवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!