महानदी में बड़ा हादसा: मंदिर दर्शन गए श्रद्धालुओं की नाव पलटी, 1 की मौत, कई लापता...

Edited By Pardeep,Updated: 20 Apr, 2024 06:04 AM

major accident in mahanadi boat of devotees visiting the temple capsized

छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर ब्लॉक के सारधा घाट में बांझी पाली मंदिर से दर्शन कर लौट रहे करीब 70 से ऊपर सवार लोगों की नाव पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नदी में नाव पलटने से करीब छह लोग लापता हैं जबकि समाचार लिखे जाने तक एक का शव...

रायगढ़ः छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर ब्लॉक के सारधा घाट में बांझी पाली मंदिर से दर्शन कर लौट रहे करीब 70 से ऊपर सवार लोगों की नाव पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नदी में नाव पलटने से करीब छह लोग लापता हैं जबकि समाचार लिखे जाने तक एक का शव बरामद कर लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार ये सभी यात्री छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोतरलिया निवासी गंगाराम लोहार के घर खरसिया से करीब 50 लोग आए थे। इसके बाद कोतरलिया व खरसिया अंजोरपाली के लगभग 70 लोग पिकप, मार्सल व कार से सरधा पथरसेनी मंदिर पूजा के लिए रवाना हुए। जहां ओडिशा के पचगांव के आगे नदी पार करके नाव में सवार होकर जा रहे थे। मंदिर में दर्शन के बाद इन लोगों ने मंदिर में बली भी चढ़ाए थे। मंदिर दर्शन के बाद वापसी के समय सरधा घाट से कुछ ही पहले यह दुर्घटना घटी है। इन लापता लोगो में ज्यादातर महिला और बच्चे ही हैं। 

सूचना के अनुसार, कई महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 70 लोगों से अधिक को लेकर नाव सारधा के पास महानदी में पलट गई। जो तैर सकते थे उन्होंने अपनी जान बचाई जबकि कुछ लोगों को स्थानीय मछुआरों ने निकाल लिया। बताया जाता है कि यह घाट अवैध रूप से चलता है और ज्यादातर नाव में जैकेट आदि की सुरक्षा संबंधित साजो सामान नहीं रहते। 

घटना के संबंध में झारसुगुड़ा के पुलिस अधीक्षक स्मित पी परमार ने बताया कि कई लोगों ने तैर कर व किसी स्थानीय लोगो की मदद से अपनी जान बचायी। पर अभी तक एक का शव बरामद किया जा सका है। छह लोग लापता हैं जिनकी खोज का काम जारी है। गोताखोरों की टीम भी बचाव अभियान में लगी हुई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!