SC से मनीष सिसोदिया को मिली जमानत, फफक-फफक कर रो पड़ीं आतिशी, देखें वीडियो

Edited By Utsav Singh,Updated: 09 Aug, 2024 03:04 PM

manish sisodia gets bail from sc atishi burst into tears watch video

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। आतिशी ने अपने भाषण में इमोशनल होते हुए कहा कि सिसोदिया को एक झूठे मामले में फंसाकर 17 महीने तक जेल में रखा गया। यह कहकर आतिशी फफक कर रोने लगीं।

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। 17 महीने तक जेल में रहने के बाद, उन्हें शराब घोटाले के मामले में जमानत मिल गई है। सिसोदिया को जमानत मिलने की खबर से आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।अब वे जल्द ही तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे। हालांकि उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गई है। कोर्ट का कहना है कि उन्हें अफना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करनी होगी।

मंत्री आतिशी ने इस मौके पर अपने भावुक विचार साझा किए। उन्होंने मंच पर खड़े होकर कहा कि यह जमानत दिल्ली के छात्रों की जीत है, साथ ही यह सच्चाई की भी जीत है। उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि सिसोदिया को जेल में इसलिए डाला गया क्योंकि उन्होंने लाखों गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास किया।

#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Atishi breaks down as she remembers AAP leader Manish Sisodia

He has been granted bail by the Supreme Court in the Delhi Excise policy case. pic.twitter.com/eh9oib3uRp

— ANI (@ANI) August 9, 2024

आतिशी ने इमोशनल होते हुए कहा कि सिसोदिया को एक झूठे मामले में फंसाकर 17 महीने तक जेल में रखा गया। यह कहकर आतिशी फफक कर रोने लगीं। मंत्री के मुताबिक, यह जमानत सच्चाई और शिक्षा की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि यह जीत दिल्ली के बच्चों की जीत है और विश्वास जताया कि जैसे मनीष सिसोदिया को जीत मिली है, वैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जल्द जीत मिलेगी और वे भी जल्द हमारे साथ होंगे।

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!