लालकिले के ‘रखरखाव’ का जिम्मा निजी कंपनी को सौंपने के विरोध में मार्च

Edited By Yaspal,Updated: 10 May, 2018 10:40 PM

march against the handing over the  maintenance  of the red fort

लालकिले के ‘ रखरखाव ’ का जिम्मा निजी कंपनी को देने के सरकार के फैसले के खिलाफ सिविल सोसाइटी संगठनों , हेरिटेज समूहों , शिक्षकों और छात्र संघों सहित अन्य ने आज एक विरोध मार्च निकाला।

नेशनल डेस्कः लालकिले के ‘ रखरखाव ’ का जिम्मा निजी कंपनी को देने के सरकार के फैसले के खिलाफ सिविल सोसाइटी संगठनों , हेरिटेज समूहों , शिक्षकों और छात्र संघों सहित अन्य ने आज एक विरोध मार्च निकाला। स्वतंत्रता के पहले संग्राम को 161 साल होने के मौके पर राजघाट से लाल किले तक विरोध मार्च निकाला गया और ‘‘ नो कंपनी राज एगेन ’ के नारे लगाए।

10 मई 1857 को स्वतंत्रता का पहला संग्राम शुरू हुआ था। भारत डालमिया समूह ने पिछले महीने सरकार के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे जिसके तहत समूह को धरोहर के रखरखाव का जिम्मा मिल गया था। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि लाल किले के रखरखाव का जिम्मा निजी कंपनी को देने का कदम, इतिहास को अपने हिसाब से दोबारा से लिखने तथा मिटाने के आरएसएस के प्रयासों के अनुरूप है।

सीपीआईएमएल के महासचिव दिनाकरण भट्टाचार्य ने कहा कि अपने 370 वर्ष के अस्तित्व में  लाल किला सिर्फ भारत के प्रतिरोध और स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं रह गया है बल्कि यह एक विश्व विरासत स्थल है तो इस प्रतीक को निजी कंपनी को क्यों सौपा गया। यह प्रदर्शन अनहद ने आइसा , सेंटर फॉर दलित लिटरेचर एंड आर्ट , दलित लेखक संघ , डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट , आईपीटीए, जन संस्कृति मोर्चा, प्रोगेसिव राइटर्स एसोसिएशन और अन्य के साथ मिलकर आयोजित किया था।        

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!