किसानों और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक खत्म, आज नया प्रस्ताव देगी सरकार, नहीं होगी बैठक

Edited By Yaspal,Updated: 09 Dec, 2020 01:14 AM

meeting between farmers and home minister amit shah ends

नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और किसानों के बीच बैठक खत्म हो गई है। किसान नेता बैठक से बाहर आ चुके हैं। किसानों और सरकार के बीच बैठक का दौर करीब दो घंटे तक चला। किसान नेताओं ने बैठक के बाद बताया कि सरकार कल संशोधन पर लिखित...

नेशनल डेस्कः नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और किसानों के बीच बैठक खत्म हो गई है। किसान नेता बैठक से बाहर आ चुके हैं। किसानों और सरकार के बीच बैठक का दौर करीब दो घंटे तक चला। किसान नेताओं ने बैठक के बाद बताया कि सरकार आज संशोधन पर लिखित प्रस्ताव देगी। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि वह लिखित में संशोधन प्रस्ताव देगी। इस बैठक में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। 

किसान नेता हनन मुला ने कहा कि आज बैठक नहीं होगी। सरकार आज नया प्रस्ताव देगी। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि संशोधन के लिए सरकार की ओर से आज नया प्रस्ताव दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रस्ताव पर हम बैठक करेंगे। वहीं, सूत्रों ने बताया कि सरकार कानून वापस नहीं लेगी। एपीएमसी पर सरकार किसान संगठनों को नया प्रस्ताव देगी।

भारत बंद से झुकी सरकार
इससे पहले किसान नेता आर.एस. मनसा ने सिंघु बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बीच का कोई रास्ता नहीं है।मनसा ने दावा किया कि केंद्र सरकार ‘भारत बंद' के सामने झुक गई है। एक अन्य नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि ‘भारत बंद' सफल रहा और केंद्र सरकार को अब पता है कि उसके पास कोई रास्ता नहीं है।

स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि 25 राज्यों में करीब 10,000 जगहों पर बंद आहूत किया गया। किसान नेताओं ने कहा कि प्रदर्शनकारी बुराड़ी के मैदान नहीं जाएंगे क्योंकि यह एक ‘खुली जेल' है। उन्होंने रामलीला मैदान में प्रदर्शन की अनुमति देने की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि वे दिल्ली और हरियाणा की जनता को परेशान नहीं करना चाहते। 

इन नेताओं ने की मुलाकात
राकेश टिकैत, गुरुनाम सिंह चढ़ूनी, हनन मुला, शिव कुमार कक्का जी, बलवीर सिंह राजेवाल, रुलदू मानसा, बूटा सिंह बुर्जगिल, हरिंदर सिंह लखोवाल, दर्शन पाल, कुलवंत सिंह संधू, बोध सिंह मानसा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!