कांग्रेस और समस्याएं जुड़वां भाइयों की तरह, पार्टी ने देश को गरीबी के सिवा कुछ नहीं दिया: पीएम मोदी

Edited By rajesh kumar,Updated: 30 Apr, 2024 08:53 PM

congress and problems like twin brothers pm modi

कांग्रेस और समस्याओं को 'जुड़वां भाइयों' की तरह बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्ता में रहने के दौरान पार्टी ने गरीबी के अलावा देश को कुछ नहीं दिया।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस और समस्याओं को 'जुड़वां भाइयों' की तरह बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्ता में रहने के दौरान पार्टी ने गरीबी के अलावा देश को कुछ नहीं दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर और धाराशिव जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर लोगों और किसानों को धोखा देने तथा देश में उनके सपनों को कुचलने का भी आरोप लगाया।

कांग्रेस और समस्याएं जुड़वां भाइयों की तरह
पीएम मोदी ने लातूर में कहा, "कांग्रेस और समस्याएं जुड़वां भाइयों की तरह हैं। उन्होंने कभी भी लोगों की समस्याओं को खत्म करने की कोशिश नहीं की। लातूर जल संकट का सामना कर रहा है, लेकिन क्या उन्होंने इस मुद्दे को हल करने की कोशिश की। कांग्रेस ने जल योजनाओं को लटकाए रखा और ‘वाटर ग्रिड' योजना में बाधा पैदा की।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को गरीबी के अलावा कुछ नहीं दे सकी। मोदी ने दावा किया कि वह शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा सकी।
PunjabKesari
'श्रेष्ठ भारत' की बात करने पर शहजादे का आ जाता है बुखार 
उन्होंने कहा, "हमारे युवा हमेशा प्रतिभाशाली रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने 60 साल तक देश के लोगों के सपनों को कुचल दिया। कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार के बारे में सोचा, लेकिन मैं पूरे देश के बारे में सोचता हूं। हम कुछ पुराने कानूनों को खत्म कर रहे हैं और कुछ को आसान बना रहे हैं।” मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' पर निशाना साधते हुए कहा, ''जब मैं 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की बात करता हूं तो कांग्रेस के शहजादे को बुखार आ जाता है। जिन लोगों ने देश को टुकड़ों में देखा है, वे अब प्रधानमंत्री पद को बांटना चाहते हैं। "
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि ‘इंडिया' गठजोड़ सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री पद को बारी-बारी से साझा करना चाहता है। मोदी ने कहा, “पांच साल में पांच प्रधानमंत्री का मतलब है कि यह देश को बारी-बारी से लूटने की योजना है। कांग्रेस ने लोगों को लूटने की एक खतरनाक योजना बनाई है। वे कहते हैं कि वे लोगों की संपत्तियों का एक्स-रे कराएंगे और फिर इसे अपने वोट बैंक को वितरित करेंगे।" उन्होंने पूछा, “ क्या लोगों को कांग्रेस को अपने बच्चों के लिए अर्जित संपत्ति लूटने देना चाहिए?”
PunjabKesari
कांग्रेस विरासत कर लगाने की बात कर रही
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारतीयों की बचत करने की आदत है ताकि वे अपने बच्चों को कुछ दे सकें। अब वे (कांग्रेस) कहते हैं कि बचत रिश्तेदारों को नहीं दी जा सकती। वे विरासत कर लगाने की बात कर रहे हैं, जिसके जरिए वे आपकी आधी से ज्यादा बचत हड़प लेंगे।” आरक्षण के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि संविधान में किए गए आरक्षण के प्रावधान को छीना नहीं जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया, "भले ही बाबा साहब आंबेडकर भी आ जाएं, आरक्षण नहीं छीना जा सकता। लेकिन कांग्रेस दलित एवं आदिवासी आरक्षण को कम कर इसे अपने वोट बैंक को देना चाहती है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने एससी (अनुसूचित जाति) और एसटी (अनुसूचित जनजाति) के नेतृत्व को बढ़ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा एससी व एसटी वर्ग के सांसद, विधायक भाजपा और राजग से हैं।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!