नासिक में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 4 यात्रियोंं की मौत, 34 घायल

Edited By Updated: 30 Apr, 2024 09:47 PM

horrific road accident in nashik 4 passengers killed 34 injured

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक सरकारी बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में एक किशोर समेत चार यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 34 अन्य घायल हो गए।

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक सरकारी बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में एक किशोर समेत चार यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 34 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायलों में नौ लोगों की हालत गंभीर है। महाराष्ट्र सरकार ने प्रत्येक पीड़ित के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9:45 बजे मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के चंदवाड शहर के अहेर वस्ती के पास हुई।

PunjabKesari

ओवरटेक करने की कोशिश में बस टकरा गया
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस पड़ोसी जलगांव जिले के भुसावल से नासिक शहर की ओर जा रही थी, तभी ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में बस का बायां हिस्सा इससे टकरा गया। उन्होंने बताया कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 34 अन्य घायल हो गए। इनमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि घायलों को चंदवाड सरकारी अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि चार मृतकों में से दो पुरुष हैं, जबकि एक 14 वर्षीय लड़का और एक महिला है।

PunjabKesari

दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई
चंदवाड अस्पताल में पत्रकारों से बात करते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई क्योंकि ओवरटेक कर रही बस को कुछ जगह देने के बाद भी उसने ट्रक को दाहिनी ओर मोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इसके चलते बस डिवाइडर और ट्रक के बीच में फंस गई। मंत्री ने कहा, ‘‘एमएसआरटीसी के नियमों के मुताबिक, प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पांच-पांच लाख रुपये और अन्य घायलों को उनकी चोट की गंभीरता के आधार पर दो से 2.5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।''

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!