मेट्रो में अश्लीलता दिखे तो ‘घंटी-बजाओ’

Edited By Anil dev,Updated: 18 Feb, 2020 11:41 AM

metro mobile cctv cisf ncr

मेट्रो में भी ऐसे तत्व बढ़ते जा रहे हैं, जो सार्वजनिक रूप से अश्लीलता फैलाने से बाज नहीं आते। उन्हें देखकर संभ्रांत और शरीफ घर के लोग या अपने बच्चों के साथ सफर कर रहे लोगों को उनकी हरकतें देखकर खुद ही शर्मिंदा होना पड़ रहा है। इसका दुष्परिणाम यह हो...

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): मेट्रो में भी ऐसे तत्व बढ़ते जा रहे हैं, जो सार्वजनिक रूप से अश्लीलता फैलाने से बाज नहीं आते। उन्हें देखकर संभ्रांत और शरीफ घर के लोग या अपने बच्चों के साथ सफर कर रहे लोगों को उनकी हरकतें देखकर खुद ही शर्मिंदा होना पड़ रहा है। इसका दुष्परिणाम यह हो रहा है कि मेट्रो में सफर करने के दौरान युवतियों-महिलाओं को भी गाहे-बगाहे छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता है। कुछ मामले पुलिस तक पहुंच जाते हैं, और कुछ में महिलाएं संकोच के कारण खामोश रहती हैं।


ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों सामने आया है। चलती मेट्रो में यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने एक युवती के सामने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। गंदी हरकतें करते हुए उस व्यक्ति का फोटो युवती ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। फोटो सार्वजनिक  हुआ तो मेट्रो की भी आंख खुली। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। उस व्यक्ति को भी दबोच लिया गया है। यदि युवती ने ऐसा नहीं किया होता तो संभव था कि वह पकड़ में नहीं आता। उस सजग युवती ने उस फोटो को जब अपने ट्वीटर पर डाला तो मामला उजागर हुआ। ऐसे तमाम मामले होते रहते हैं, जिनमें न केवल महिलाओं, बाकी यात्रियों और मेट्रो को भी सजग होने की जरूरत है, ताकि ऐसी गंदी हरकतें न हो पाएं। हालांकि मेट्रो के हर कोच में सीसीटीवी लगे होते हैं, लेकिन बहुत कम मामलों में ही कार्रवाई हो पाती है। इस मामले में मेट्रो की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ के अनुसार डीएमआरसी 24 घंटे में मेट्रो कोच के सीसीटीवी फुटेज को हटा देती है, जबकि डीएमआरसी प्रवक्ता का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को 8 से 10 घंटे से लेकर करीब 15 दिनों तक सुरक्षित रखा जाता है।  


क्या करें, जब आपके साथ ऐसी हरकत हो?
दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन मेट्रो मेंं यात्रा के दौरान अगर आपको देखकर कोई शख्स आपत्तिजनक हरकतें करता दिखे, या कोई किसी को छेड़ता हुआ नजर आए तो कोच में दरवाजे के पास ही लगे ‘रेड-पेनिक बटन’ को दबाकर अपनी बात मेट्रो ऑपरेटर तक तत्काल पहुंचा सकते हैं। डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि ऐसी स्थिति में कोच में लगे इमरजेंसी बटन दबाकर भी ट्रेन ऑपरेटर को सूचित कर सकते हैं।
 

मेट्रो में महिलाओं के लिए सुविधाएं

  • प्रत्येक मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच
  • अन्य कोच में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें
  • मेट्रो में महिला कोच में यात्रा करने पर पुरुष यात्रियों पर 250/-रुपए का जुर्माना
  • स्टेशनों, प्लेटफार्मों और मेट्रो के कोच सीसीटीवी की निगरानी में
  • महिला सुरक्षा कमांडो, महिला मित्र
  • सीआईएसएफ हेल्पलाइन नं. 155655
  • डीएमआरसी हेल्पलाइन नं.155370

     

क्या था मामला?
पीड़ित युवतीं के साथ छेड़छाड़ करने वाला गुडग़ांव में कार्यरत सिविल इंजीनियर अभिलाष कुमार (28) था। उसको डीएमआरसी सिक्युरिटी सेल और एएफसी टीम ने पकड़ा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!