मोदी ने 75 साल की आयु के बाद राजनीति से संन्यास लेने के बारे में कुछ नहीं कहा : केजरीवाल

Edited By Updated: 13 May, 2024 02:28 AM

modi did not say anything about retiring from politics after the age of 75

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 75 साल की आयु के बाद राजनीति से संन्यास लेने के बारे में कुछ नहीं कहा है।

नेशनल डेस्क : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 75 साल की आयु के बाद राजनीति से संन्यास लेने के बारे में कुछ नहीं कहा है। केजरीवाल ने साथ ही आरोप लगाया कि ‘‘एक नेता, एक राष्ट्र'' के विचार के तहत विपक्षी नेताओं को जेल भेजा जा रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने शनिवार को कहा था कि मोदी सितंबर 2025 में 75 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर अपने बनाए गए नियमों के अनुसार ‘‘सेवानिवृत्त'' हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल की टिप्पणियों को दरकिनार करते हुए शनिवार को हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मोदी देश का नेतृत्व करते रहेंगे और इसे लेकर ‘‘भाजपा में कोई भ्रम नहीं है।''

केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता मोदी के समर्थन में आगे आए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने 75 साल की आयु के बाद राजनीति से संन्यास लेने पर कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे साफ है कि वह अपने बनाए नियमों को खुद पर लागू होने से नहीं रोकेंगे। जब भी किसी बड़े नेता की बात होती है तो पार्टी के लोग उनके पक्ष में बोलते हैं, लेकिन अगर भाजपा नेताओं की बात सच है तो मोदी जी को खुद कहना चाहिए कि जिस नियम के तहत (लाल कृष्ण) आडवाणी जी ने संन्यास लिया, वह नियम उन पर लागू नहीं होता।''

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हालांकि मुझे नहीं लगता कि मोदी जी ऐसा करेंगे। यह स्पष्ट है कि वह संन्यास ले लेंगे। बस हमें बताएं कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा?'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शनिवार को कहा था कि ‘एक राष्ट्र, एक नेता' के उनके (मोदी के) विचार के तहत एक तरफ, वह सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेज रहे हैं और दूसरी तरफ, वह अपनी पार्टी के सभी नेताओं की राजनीति को नष्ट कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान जी, वसुंधरा राजे जी, रमन सिंह, खट्टर साहब को राजनीति से बाहर कर दिया गया।'' उन्होंने दावा किया कि अगला नंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!