चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले 'एक्शन मोड' में PM मोदी, 30 दिन में निपटाए 157 काम

Edited By vasudha,Updated: 10 Mar, 2019 01:35 PM

modi in action mode before declare of election dates

देश मे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग किसी भी समय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। वहीं इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन मोड में आ गए हैं...

नेशनल डेस्क: देश मे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी परियोजनाओं को अं​तरिम रूप दे दिया है। वह देश भर में 102,708 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण कर चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पीएम ने अब तक 28 दौरे कर 157 प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। 

PunjabKesari

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार मोदी 16 दिनों के अंदर 20 खरब से ज्यादा के 50 प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर चुके हैं। जिनमें हाईवे, रेलवे लाइन, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, स्कूल, गैस पाइपलाइन, एयरपोर्ट, वाटर कनेक्शन, सीवरेज कनेक्शन, पावर प्लांट सहित सैंकड़ों प्रोजेक्ट्स शामिल है। 

PunjabKesari
उत्तर प्रदेश में किए तूफानी दौरे 

  • वाराणसी में 3,382 करोड़ रुपये से अधिक की 47 परियोजनाओं का किया लोकार्पण।
  • गोरखपुर में की 75,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की शुरुआत।
  • अमेठी में 538 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास। 
  • वाराणसी में 380 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का शिलान्यास।
  • दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन पर 9.4 किलोमीटर लंबे दिलशाद गार्डन- न्यू बस अड्डा सेक्शन का उद्घाटन। 
  • कानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके घर की सौपीं चाबी। 
  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रखी नींव। ये कॉरिडोर बाबा विश्वनाथ मंदिर से शुरू होकर गंगा किनारे घाट तक जाएगा। 
  • कानपुर में पनकी पॉवर प्लांट में स्थापित 660 मेगावाट की विद्युत उत्पादन व वितरण की नई यूनिट का लोकार्पण । 
  • आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला । 
  • देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस को भी दिखाई हरी झंडी।

PunjabKesari
बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने सत्ता गंवाई है। इन तीनों राज्यों में कुल 65 संसदीय सीटें हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में इनमें से 62 सीटों पर जीत मिली थी। ऐसे में 2019 में लोकसभा चुनाव में पिछले नतीजों को दोहराना भाजपा की एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही अपने किले को दुरुस्त करना चाहते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!