इंदौर में बहुमंजिला होटल गिरा, हादसे में 9 लोगों की मौत

Edited By Yaspal Singh,Updated: 01 Apr, 2018 05:44 AM

multi storey hotel falls in indore 9 people die in road accident

मध्यप्रदेश के इंदौर के छोटीग्वाल टोली थाना क्षेत्र के नसिया रोड स्थित शनिवार को एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत के ढहने से उसके मलवे में दबकर नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। राहत कार्य में जुटे दल ने अब तक नौ लोगों के शव...

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के इंदौर के छोटीग्वाल टोली थाना क्षेत्र के नसिया रोड स्थित शनिवार को एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत के ढहने से उसके मलवे में दबकर नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। राहत कार्य में जुटे दल ने अब तक नौ लोगों के शव को मलवे से निकल लिया हैं। जबकि 3 गंभीर घायलो का उपचार जारी हैं। घटना स्थल पर दमकल दल, नगर निगम का राहत दल, स्थानीय पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं। 

इंदौर संभागायुक्त संजय दुबे ने मीडिया को बताया कि घटना शनिवार रात्रि 8:30 से 9:30 के मध्य की बताई जा रहीं हैं। मृतकों में फिलहाल सत्यनारायण (60) निवासी लुनियापुरा और हरीश सोनी (70) की ही पहचान हो सकी हैं। अन्य 5 मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। घायलों में महेश निवासी राज नगर और राजू (35) निवासी रुस्तम का बगीचा सभी निवासी इंदौर के रूप में सामने आई हैं। बाकी एक घायल की पहचान की फिलहाल नही हो सकी हैं। स्थानीय नागरिकों के द्वारा जमींदोज इमारत में एक लॉज, रेस्तरां ओर एटीएम स्थापित बताया जा रहा हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!