कश्मीर के लैथपोरा सीआरपीएफ हमले में एक और सफलता, एनआईए ने गिरफ्तार किया आतंकी

Edited By Monika Jamwal,Updated: 06 Apr, 2019 03:06 PM

nia arrests one more accused in crpf lethpora terror attack case

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लैथपोरा सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हुये आतंकी हमले में एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लैथपोरा सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हुये आतंकी हमले में एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। आतंकवादी की पहचान 35 वर्षीय सईद हिलाल अंद्राबी निवासी पुलवामा के तौर पर हुई है। लैथपोरा सीआरपीएफ हमला तीन आतंकियों द्वारा 30-31 दिसंबर 2017 की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया था। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने किया था।


इस मामले की जांच एनआईए कर रही है और उसने फरदीन अहमद खांडे निवासी त्राल, मंजूर बाबा निवासी पुलवामा और पाकिस्तानी आंतकी अब्दुल शकूर निवाासी रावलाकोट के तौर पर तीन आतंकियों की पहचान की थी। यह तीनों एक मुठभेड़ में मारे गये थे जिसमें पांच सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गये थे जबकि तीन गंभीर तौर पर घायल हो गये थे।
एनआईए द्वारा आज पकड़े गये आतंकी हिलाल के बारे में जानकारी मिली है कि वो सक्रिय भूमिगत कार्यकर्ता है। वह मुख्य साजिशकर्ता है। हिलाल के पकड़े जाने के साथ ही अब हमले में शामिल आतंकियों की संख्या चार हो गई है। हिलाल को जम्मू से पकड़ा गया है और उसे पांच की दिन की रिमांड पर भेजा गया है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!