मसूरी के कैंपटी फॉल में अब केवल 50 पर्यटकों को अनुमति, वीडियो वायरल होने के बाद लिया यह फैसला

Edited By vasudha,Updated: 09 Jul, 2021 09:41 AM

now only 50 tourists are allowed at kempty falls

हिल स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ती भीड़ तीसरी लहर को न्यौता देती दिखई दे रही है।  लोग भारी मात्रा में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना सैर सपाटे पर निकल रहे हैं। अब टिहरी जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल कैंपटीफॉल झरने में एक...

नेशनल डेस्क:  हिल स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ती भीड़ तीसरी लहर को न्यौता देती दिखई दे रही है।  लोग भारी मात्रा में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना सैर सपाटे पर निकल रहे हैं। अब टिहरी जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल कैंपटीफॉल झरने में एक बार में 50 पर्यटक ही नहा पाएंगे। 

PunjabKesari
लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मसूरी के प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही पर्यटक आधे घंटे से ज्यादा झरने में नहीं रूक पाएंगे। समय समाप्त होते ही उन्हे बाहर निकाल दिया जाएगा।  दरअसल सोशल मीडिया पर  झरने में सैकड़ों पर्यटकों के एक साथ नहाने की फोटो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

PunjabKesari
 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी हिल स्टेशनों और बाजारों में कोविड-19 से बचाव के नियमों का अनुपालन किये बगैर लोगों के घूमने पर चिंता प्रकट की और चेतावनी दी कि इस तरह की ढिलाई महामारी से निपटने में अब तक मिली कामयाबी पर पानी फेर देगा। एक अधिकारी ने महामारी के अभी तक खत्म नहीं होने का जिक्र करते हुए हिल स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने की तस्वीरों को ‘‘डराने वाली ’’ बताया।

PunjabKesari
मीडिया में प्रकाशित हुई हिमाचल प्रदेश के मनाली और शिमला, उत्तराखंड के मसूरी, दिल्ली में सदर बाजार और लक्ष्मी नगर की तस्वीरों में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किये बगैर तथा मास्क पहने बगैर चारों ओर बड़ी संख्या में लोग घूमते नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड में नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!