1971 युद्ध: भारत के इस वीर जवान के आगे झुक गया था पाकिस्तान

Edited By vasudha,Updated: 16 Dec, 2019 10:08 AM

pakistan bowed down to this brave soldier of india

आज पूरा देश विजय दिवस मना रहा है। आज ही के दिन वर्ष 1971 में भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध में जीत हासिल की थी। इस युद्ध के नायक थे सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल। ये वह शख्‍स‍ियत हैं जि‍न्‍हें कोई भारतवासी कभी नहीं भुला सकता है...

नई दिल्ली: आज पूरा देश विजय दिवस मना रहा है। आज ही के दिन वर्ष 1971 में भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध में जीत हासिल की थी। इस युद्ध के नायक थे सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल। ये वह शख्‍स‍ियत हैं जि‍न्‍हें कोई भारतवासी कभी नहीं भुला सकता है। खेत्रपाल की वीरता के किस्से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सुनाए जाते हैं। पढ़िए भारत माता के सपूत खेत्रपाल की वीरता के किस्से:

 

एक बेहतर सोल्‍जर की तरह डटे रहे अरुण
अरुण खेत्रपाल का जन्‍म 14 अक्‍टूबर, 1950 को पूना में हुआ था। उन्होंने अपने परिवार में ही फौजी जीवन बहुत करीब से देखा और महसूस किया था। उन्होंने सबसे पहले एनडीए में स्क्वेड्रन कैडेट के रूप में ज्‍वाइनिंग की थी। इसके बाद देहरादून में इंडियन मिलिट्री अकादमी में उन्‍हें सीनियर अण्डर ऑफिसर के पद पर तैनाती मि‍ली। 13 जून, 1971 को अरुण को पूना हॉर्स में बतौर सेकेंड लेफ्टिनेंट तैनात किया गया। वह हमेशा एक बेहतर सोल्‍जर की तरह डटे रहते थे। 

PunjabKesari

पाक के 4 टैंक किए तबाह 
अरुण की ज्वाइनिंग के 6 महीन के अंदर ही दिसंबर 1971 में भारत-पाक‍ युद्ध शुरू हुआ। इस दौरान अरुण आखिरी सांस तक दुश्मन के टैंकों में घिरने के बावजूद लड़ते रहे। उन्होंने अपने टैंक से पाक के 4 टैंक तबाह कर दिए। रेडियो सेट पर उनके वरिष्ठ अधिकारी 'अरुण वापस लौटो' का आदेश दे रहे थे लेकिन वह अभी युद्ध में टिकना चाहते थे और पांचवें पाकिस्तानी टैंक को अपना निशाना बनाना चाहते थे। 4 टैंकों को तबाह करने के बाद उनके टैंक में भी आग लग चुकी थी लेकिन गन अभी काम कर रही थी।
PunjabKesari

21 साल की उम्र में हो गए थे शहीद
अरुण ने रेडियो सेट यह कहकर बंद कर दिया कि अभी मेरी गन काम कर रही है... इसी बीच एक गोला आकर टैंक के ऊपरी हिस्से को भेदता हुआ, अरुण से जा टकराया। जब वह कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तमाम कोशिशों के बावजूद गनर उनको टैंक से बाहर नहीं ला पाया और 16 दिसंबर, 1971 के दिन 10 बजकर 15 मिनट पर अरुण ने आखिरी सांस ली। जब लड़ते हुए वो शहीद हुए तो उनकी उम्र महज 21 साल थी। पराक्रम और अदम्य साहस के लिए उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया।

PunjabKesari

पूरे देश को अरुण पर गर्व
पाक के टैंक फमगुस्‍ता ने उनका शव अपने कब्‍जे में ल‍े लिया। हालांकि बाद में भारतीय सेना की मांग पर पाक ने उनका शव लौटा दिया था। अरुण के परिजनों को उनकी शहादत के बारे में तब पता चला जब उनकी अस्‍िथयां घर पहुंची। इस दौरान पूरे देश को अरुण पर गर्व हुआ। इस युद्ध में पाकिस्‍तान को भारत के हाथों को मुंह की खानी पड़ी और बांग्‍लादेश एक स्‍वतंत्र देश बना। अरुण के परदादा सिख आर्मी में अंग्रेजों के खिलाफ 1848 में हुए चलियांवाला के युद्ध में लड़े थे। उनके दादा पहले विश्व युद्ध में अंग्रेजों की सेना से लड़े थे। अरुण के पिता सेना की इंजीनियरिंग क्रॉप से जुड़े थे, जो ब्रिगेडियर के पद से रिटायर हुए थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!