मिशन शक्ति पर NASA से अलग है पेंटागन की राय, कहा- मिसाइल परीक्षण से नहीं हुआ नुकसान

Edited By vasudha,Updated: 05 Apr, 2019 05:45 PM

pentagon opinion is different from nasa on mission shakti

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर पेंटागन ने भारत द्वारा एंटी सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण को लेकर नासा के बयान को नकार दिया है...

नेशनल डेस्क: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर पेंटागन ने भारत द्वारा एंटी सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण को लेकर नासा के बयान को नकार दिया है। पेंटागन ने वीरवार को ​कहा कि उसके आकलन के मुताबिक भारत के एंटी सैटेलाइट वेपन (एसैट) का मलबा वातावरण में जल गया है, इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। 
PunjabKesari

पेंटागन का यह बयान तब आया है जब पिछले दिनों अमेरिकी अंतरिक्ष संस्‍था नासा ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के मलबे को खतरान बताया था। नासा के मुखिया जिम ब्राइडेनस्‍टाइन ने कहा था कि भारतीय सैटेलाइट के नष्ट होने से 400 टुकड़े हुए। इसके चलते इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) और उसमें रह रहे एस्ट्रोनॉट्स को खतरा पैदा हो गया है। 

PunjabKesari
बता दें कि 2007 में चीन ने ध्रुवीय कक्षा में एक सैटलाइट को नष्ट किया था जिससे अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा मलबा पैदा हुआ था। 3,000 से भी ज्यादा टुकड़े फैले थे। चूंकि, चीन ने 800 किलोमीटर की ऊंचाई पर सैटलाइट को गिराया था, इस वजह से ज्यादातर टुकड़े आज भी अंतरिक्ष में मौजूद हैं। अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्हें लगता है कि भारत ने निचली कक्षा में परीक्षण के जरिए 2007 में चीन के परीक्षण जैसी स्थिति को टाल दिया है। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि भारत ने 27 मार्च को उपग्रह भेदी मिसाइल से पृथ्वी की निचली कक्षा में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया था। इसके साथ ही भारत ऐसी क्षमता हासिल करने वाले दुनिया के देशों रूस, चीन, अमेरिका की कतार में शामिल हो गया था। अंतरिक्ष में भारत के बढ़ते कदम पर नासा प्रमुख की टिप्‍पणी का भारतीय वैज्ञानिकों ने भी विरोध किया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!