पीएम मोदी ने किसानों के खातों में डाले 2000 रुपए, ऐसे चेक करें आपके खाते में पैसे आए या नहीं

Edited By Hitesh,Updated: 14 May, 2021 01:21 PM

pm kisan samman nidhi yojana

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवारों को मोदी सरकार हर चार महीने पर 2,000 रुपए की किस्त देती है यानी साल के 6000 रुपए दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए कहा है कि इसी योजना के अंतर्गत 8वीं किस्त के रूप में 9.5...

नेशनल डेस्क: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवारों को मोदी सरकार हर चार महीने पर 2,000 रुपए की किस्त देती है यानी साल के 6000 रुपए दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए कहा है कि इसी योजना के अंतर्गत 8वीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। उनके प्रोग्राम को pmindiawebcast.nic.in पर देखा जा सकता है।

किसान खाते में पैसे आए या नहीं ऐसे करें चेक

  1. इसके लिए सबसे पहले PMkisan.gov.in वेबसाइट पर लॉगइन कीजिए
  2. अब आपको यहां नीचे 'Farmers Corner' मिलेगा।
  3. 'Farmers Corner' में 'Beneficiary List' की ऑप्‍शन दिखेगी।
  4. 'Beneficiary List' के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  5. यहां पर राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक को ड्रॉप डाउन लिस्ट में से चुनिए।
  6. इसके अलावा आपको अपना गांव भी चुनना पड़ेगा।
  7. अब 'Get Report' पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने इस योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी।
  8. यह लिस्ट कई पेज की होती है। इसमें नीचे से पेज बदलकर आप अपना नाम देख सकते हैं।

क्या है पीएम किसान योजना

मोदी सरकार ने 2 हेक्टेयर तक की भूमि वाले छोटे किसानों के लिए साल में 6000 रुपए की मदद की योजना बनाई है। यह मदद 2000 रुपए की 3 किस्तों में दी जाती है और DBT के तहत यह रकम सीधे खाते में ट्रांसफर होती है। पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी की जाती है। इससे पहले 25 दिसंबर 2020 को 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे।

सरकार ने नंबर भी साझा किया है, ताकि अपनी धनराशि के बारे में किसानों को जानकारी लेने में आसानी रहे। 

  • ये हेल्पलाइन नंबर है 011-24300606
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!