Ram Mandir: पीएम मोदी ने राम मंदिर पर डाक टिकट जारी किया, किताब में हनुमान-जुटायु समेत इनके टिकट भी शामिल

Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Jan, 2024 12:43 PM

pm modi released postage stamp on ram temple

22 जनवरी को अयोध्या में नए राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी डाक टिकटों की एक पुस्तक जारी की।

नेशनल डेस्क: 22 जनवरी को अयोध्या में नए राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। योगी सरकार और केंद्र इस कार्यक्रम को खास बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी डाक टिकटों की एक पुस्तक जारी की।
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि इसके डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी' सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छह डाक टिकट राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी पर हैं। डाक टिकट पर आधारित पुस्तक पर भगवान राम की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को दर्शाया गया है और 48 पृष्ठों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी डाक टिकटों को शामिल किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सूर्य की किरणें और ‘चौपाई' इस पुस्तक को शानदार स्वरूप में प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि पांच भौतिक तत्व, आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल, विभिन्न डिजाइन के माध्यम से इसमें परिलक्षित होते हैं और अपना पूर्ण सामंजस्य स्थापित करते हैं जो सभी अभिव्यक्तियों के लिए आवश्यक है। 
 

पीएम मोदी ने डाक टिकट जारी करने के बाद कहा, ''आज मुझे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान द्वारा आयोजित एक और कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जाकी टिकटों का एक एल्बम जारी किया गया है। मैं देश के लोगों और दुनिया भर के सभी राम भक्तों को बधाई देना चाहता हूं।''   
 

पीएम मोदी ने कहा, ये पोस्टल स्टैंप विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी होते हैं। जब कोई डाक टिकट जारी होता है, जब इसे कोई भेजता है,तो वह सिर्फ पत्र नहीं भेजता बल्कि पत्र के माध्यम से इतिहास के अंश को दूसरे तक पहुंचा देता है। ये सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं है। इनसे युवा पीढ़ी को भी बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि इस काम में डाक विभाग को राम ट्रस्ट के साथ साथ संतों का भी साथ मिला है। 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!