स्टेलेंटिस ग्रुप के साथ मिलकर भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाएगी Leapmotor

Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 May, 2024 10:20 AM

low cost electric cars are coming to india leapmotor and stellantis

चीन की कंपनी Leapmotor स्टेलेंटिस ग्रुप के साथ मिलकर निवेश और गाड़ियां लाने वाली है। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य आम जनता को ध्यान में रखते हुए किफायती इलेक्ट्रिक वाहन पेश करना है। मतलब ये दोनों कंपनियां मिलकर सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने की कोशिश कर...

ऑटो डेस्क. चीन की कंपनी Leapmotor स्टेलेंटिस ग्रुप के साथ मिलकर निवेश और गाड़ियां लाने वाली है। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य आम जनता को ध्यान में रखते हुए किफायती इलेक्ट्रिक वाहन पेश करना है। मतलब ये दोनों कंपनियां मिलकर सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें खरीद सकें।

PunjabKesari
Jeep और Citroen के बाद Leapmotor स्टेलेंटिस ग्रुप के साथ मिलकर भारत में तीसरा ब्रांड बनकर शामिल होगा। Leapmotor इलेक्ट्रिक गाड़ियों की नई टेक्नॉलॉजी पर काम करती है। वहीं स्टेलेंटिस ग्रुप एक बड़ी गाड़ी बनाने वाली कंपनी है, जिसने चीन में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए लीपमोटर में 20% हिस्सा खरीदा है। इसके लिए स्टेलेंटिस ने 1.5 बिलियन यूरो का निवेश किया है। इससे स्टेलेंटिस को लीपमोटर की आधुनिक इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने की तकनीक का फायदा मिलेगा।

PunjabKesari
Leapmotor की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में तीन मॉडल- C11, C01 और T03 शामिल हैं। इनमें नई टेक्नॉलॉजी का बखूबी इस्तेमाल किया गया है। T03 एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है, जो एक बार चार्ज करने पर 403 किलोमीटर चलने की अपनी क्षमता के लिए जानी जाती है। वहीं दूसरी गाड़ी C01 एक इलेक्ट्रिक सेडान है जो एक बार फुल चार्ज में 717 किलोमीटर चल सकती है। इसके अलावा C11 एक इलेक्ट्रिक SUV गाड़ी है जो चार मॉडल में आती है। ये गाड़ी एक बार फुल चार्ज में 650 किलोमीटर चल सकती है और मात्र 3.94 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!