Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 15 May, 2025 04:23 PM

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार शाम भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बल इलाके में बाकी आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं, वहीं फायरिंग की आवाजें भी अब...
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार शाम भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बल इलाके में बाकी आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं, वहीं फायरिंग की आवाजें भी अब तक सुनाई दे रही हैं। इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक आमिर वानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने कई लोगों के दिल को झकझोर दिया है।
मां से हुई वीडियो कॉल में सरेंडर की गुहार
आमिर वानी का यह वीडियो कॉल उस समय का है जब वह आतंकियों के छिपे होने वाले घर से बाहर निकलने के बजाय अपने परिवार से बात कर रहा था। वीडियो में उसकी मां उसे बार-बार “बेटा सरेंडर कर दो” कहती नजर आ रही हैं। मां की आवाज में साफ तौर पर डर, प्यार और चिंता झलक रही है, पर आमिर मां की बात नहीं मान रहा था। उसने अपनी मां से कहा “फौज को आगे आने दो, फिर देखता हूं।” वीडियो में आमिर के हाथ में AK-47 राइफल साफ नजर आ रही है।
सरेंडर के लिए सेना की कोशिशें असफल रहीं
सुरक्षा बलों ने आमिर और अन्य आतंकवादियों से बातचीत की कोशिश की थी कि वे सरेंडर कर दें ताकि किसी को जान का नुकसान न हो। सुरक्षा बलों की कई बार गुहारों के बाद भी आमिर और उसके साथी आतंकवादियों ने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी। यही कारण था कि अंत में मुठभेड़ के दौरान वे मारे गए।
परिवार का दर्द और विस्मय
आमिर की मां के अलावा मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी आसिफ की बहन ने भी वीडियो कॉल में बात की थी। आसिफ का घर पहले ही सुरक्षा बलों ने IED के साथ निशाना बनाया था। बहन ने पूछा था, “मेरा भाई कहां है?” यह पल बताता है कि परिवार के लोगों को भी यह दर्द झेलना पड़ रहा है कि उनके बेटे इस रास्ते पर चले गए।