PM मोदी ने पाकिस्तान के अंदर ‘सर्जिकल, एयर स्ट्राइक' कर भारत को सुरक्षित किया : अमित शाह

Edited By Pardeep,Updated: 19 Apr, 2024 06:01 AM

pm modi secured india by conducting surgical air strikes inside pakistan

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के अंदर ‘सर्जिकल और एयर स्ट्राइक' करके भारत को सुरक्षित बनाया है। शहर के वेजलपुर इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने...

अहमदाबादः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के अंदर ‘सर्जिकल और एयर स्ट्राइक' करके भारत को सुरक्षित बनाया है। शहर के वेजलपुर इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी पेश करने के भारत के इरादों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि खेलों को अहमदाबाद-गांधीनगर क्षेत्र में आयोजित करने की योजना बनाई गई है। शाह गांधीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। 

शाह ने कहा, ‘‘मोदी ने देश को सुरक्षित करने के लिए काम किया। सोनिया (गांधी)-मनमोहन (सिंह) सरकार में, कोई भी पाकिस्तान से यहां प्रवेश कर गया होता और हर दिन बम विस्फोट होता।'' उन्होंने कहा कि भाजपा ने (2014 में) गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीट जीतीं और मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। भाजपा नेता ने कहा कि इसके बाद आतंकवादियों ने उरी (2016) और पुलवामा (2019) में हमला किया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ‘‘अब मनमोहन सिंह नहीं, बल्कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं।'' 

शाह ने कहा, ‘‘इसके कुछ ही दिनों में हमने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की। नरेंद्र भाई ने देश को सुरक्षित किया।'' उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को समृद्ध बनाने के लिए भी कड़ी मेहनत की और जब वह प्रधानमंत्री बने तो भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आज यह पांचवें स्थान पर है और तीसरे कार्यकाल में यह तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।'' 

शाह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में, मोदी सरकार ने आतंकवाद को खत्म कर दिया, नक्सलवाद पर काबू पा लिया, जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाया और नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लाकर (पड़ोसी देशों के शरणार्थी) हिंदू, बौद्ध, सिख और ईसाई अल्पसंख्यक को नागरिकता दी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ओलंपिक 2036 में भारत में होगा। यह हमारी योजना के मुताबिक अहमदाबाद-गांधीनगर में होगा।'' 

उन्होंने गुजरात की जनता से गांधीनगर समेत सभी 26 सीट भाजपा को देने और मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। शाह ने कहा कि लोगों को भीषण गर्मी से बचने के लिए सात मई (जब पूरे गुजरात में मतदान होगा) के शुरुआती घंटों में मतदान करना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। शाह ने 2019 में गांधीनगर से पांच लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। पूर्व में इस सीट का प्रतिनिधित्व भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी करते थे। इससे पहले दिन में केंद्रीय मंत्री ने निर्वाचन क्षेत्र में तीन रोड शो किए। विपक्षी कांग्रेस ने गांधीनगर से पार्टी सचिव सोनल पटेल को मैदान में उतारा है। पटेल ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!