PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- सिर्फ वादे हुए काम नहीं

Edited By Yaspal,Updated: 22 Sep, 2018 01:08 PM

pm modi will visit odisha and chhattisgarh today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ और ओडिशा के दौरे पर हैं। ओडिशा के भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने तलचर फर्टिलाइजर प्लान्ट का शुभांरभ किया। पीएम मोदी के साथ पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सूबे के सीएम नवीन पटनायक भी मौजूद थे। इस दौरान...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ और ओडिशा के दौरे पर हैं। ओडिशा के भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने तलचर फर्टिलाइजर प्लान्ट का शुभांरभ किया। पीएम मोदी के साथ पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सूबे के सीएम नवीन पटनायक इस अवसर पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा ही वो जगह है, जहां पर एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रुपए में से सिर्फ 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है। अब हमारी सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि जो पैसा दिल्ली से भेजा जाए, वो शत-प्रतिशत पूरा आपके बैंक खाते में सीधे जाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ वादे हुए, काम नहीं।




PunjabKesari

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। उर्वरक संयंत्र जैसी परियोजनाएं भारत की विकास कहानी के केंद्र में हैं। यह संयंत्र नवीनतम तकनीक का भी उपयोग करेगा। यह हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता है कि देश को नवीनीकृत ऊर्जा और अधिक गति के साथ प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।

PunjabKesari

वह इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता को लगभग तीन हजार 305 करोड़ रुपए की सड़क और रेल परियोजना की सौगात देंगे। मोदी लगभग साढ़े तीन साल में छठी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे। अधिकारियों ने बताया कि मोदी जांजगीर में 1,607 करोड़ की बिलासपुर-पथरापाली फोर लेन सड़क और 1,697 करोड़ 79 लाख रुपए की बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

PunjabKesari

बिलासपुर-पथरापाली सड़क परियोजना का निर्माण केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। वहीं, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-अनूपपुर खंड की तीसरी लाइन के निर्माण से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मध्य प्रदेश के जिला मुख्यालय अनूपपुर तक रेल यातायात काफी सुगम हो जाएगा। इसके निर्माण में एक हजार 696 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत आएगी। इस नये रेलमार्ग की लंबाई 152 किलोमीटर होगी। इसमें से 119.55 किलोमीटर का हिस्सा छत्तीसगढ़ में और करीब 32.45 किलोमीटर का हिस्सा मध्य प्रदेश में होगा।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जांजगीर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रमन सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग विकास मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित छत्तीसगढ़ सरकार के सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दौरे के लिए मोदी का आभार व्यक्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि मोदी शाम 4.50 बजे जांजगीर-चांपा से रवाना होकर शाम 5.40 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और 5.45 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!