कार्यकर्ताओं से बोले पीएम, लोकतांत्रिक नियमों के तहत रखें अपनी राय

Edited By Yaspal,Updated: 15 Dec, 2018 12:24 AM

pm spoke to workers their opinion under democratic rules

सबरीमला मुद्दे पर केरल सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा प्रदर्शन किये जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शु्क्रवार को राज्य के पार्टी...

नई दिल्लीः सबरीमला मुद्दे पर केरल सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा प्रदर्शन किये जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शु्क्रवार को राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों को अपनी बात समझाने के लिए लोकतांत्रिक और संवैधानिक नियमों का पालन करते हुए दृढ़ता से अपनी राय प्रकट करने को कहा है।

PunjabKesari

लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के तहत राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के उनके प्रयासों में कोई अप्रिय स्थिति नहीं होना चाहिए और उन्होंने एक ‘दुखद खबर’ का हवाला दिया। प्रधानमंत्री 55 वर्षीय वेणुगोपाल नैयर की मौत का जिक्र कर रहे थे जो बृहस्पतिवार को पार्टी के प्रदर्शन स्थल के समीप आत्मदाह कर लिया था।

PunjabKesari

भाजपा ने राज्य में बंद का आह्वान किया था और दावा किया था कि नैयर ने सबरीमला मुद्दे पर पिनराई विजयन की अगुवाई वाली सरकार के अडिय़ल रवैये के कारण यह अतिवादी कदम उठाया। लेकिन पुलिस ने दावा किया कि नैयर ने दम टूटने से पहले मजिस्ट्रेट के सामने कहा था कि उसने अवसाद के चलते ऐसा कदम उठाया और वह अपने शरीर में आग लगाने के बाद प्रदर्शन स्थल की ओर भागा।

PunjabKesari

मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से राज्यभर में लोगों को अतिवादी कदम नहीं उठाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने अटिंटगल, मावेलिक्कारा, कोल्लाम, अलप्पझुआ और पठानमथिट्टा के पार्टी के मतदान केंद्र स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद में कहा कि हर जीवन महत्वपूर्ण है और उसे ऐसी मार नहीं झेलनी चाहिए।

PunjabKesari

मोदी ने राज्य में कथित राजनीतिक हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत का जिक्र किया और त्रिपुरा का उदाहरण दिया जहां इसी साल भगवा पार्टी ने 20 सालों से सत्तासीन वामदलों को हरा दिया। उन्होंने कहा कि केरल में भी वह दिन दूर नहीं है। एक पार्टी कार्यकर्ता के इस सवाल पर कि पार्टी इस दक्षिण राज्य में अपना आधार कैसे फैला सकती है तो उन्होंने कह कि वे लोगों की आवाज सुनें, लोग उनकी सुनेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!