बिहार उपचुनावः राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के लिए कसी कमर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Mar, 2018 05:29 PM

political parties ready for campaigning

बिहार की राजधानी पटना के कारगिल चौक पर राजद के युवा छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इसके साथ ही छात्रों ने मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। युवाओं में बढ़ रही बेरोजगारी और एसएससी की परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर युवा छात्रों में...

पटनाः बिहार में होने वाले उपचुनावों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। अररिया में लोकसभा और भभुआ, जहानाबाद में विधानसभा के उपचुनाव 11 मार्च को होने हैं। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। सभी पार्टियों ने चुनावों के प्रचार को लेकर रणनीति बना ली है। जहां एक तरफ त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्त्ताओं में खुशी की लहर है वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में इन परिणामों के चलते मायूसी छा गई है। 
PunjabKesari
सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावों के प्रचार के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए हैं। वह पांच मार्च से प्रचार पर उतरेंगे। इसके साथ ही जदयू से बागी हो चुके नेता शरद यादव महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे।
PunjabKesari
बता दें कि इन उपचुनावों में एनडीए के सहयोगी दल भाजपा ने अररिया और भभुआ से अपना उम्मीदवार उतारा है वहीं जदयू ने जहानाबाद से अपना उम्मीदवार चुनाव में खड़ा किया है। दूसरी तरफ महागठबंधन में राजद ने अररिया और जहानाबाद से अपना उम्मीदवार उतारा है और भभुआ सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!