ब्रिटेन में बोरिस की नई सरकार में भारतवंशी महिला बन सकती हैं गृह मंत्री

Edited By Tanuja,Updated: 14 Dec, 2019 03:05 PM

priti patel could be appointed home secretary in new govt

ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जीत में भारतीयों ने अहम भूमिका निभाई। अब बोरिस की नई सरकार में उम्‍मीद है कि...

लंदनः ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जीत में भारतीयों ने अहम भूमिका निभाई। अब बोरिस की नई सरकार में उम्‍मीद है कि भारत में गुजरात मूल की महिला प्रीति पटेल (47) को ब्रिटेन का गृ‍ह मंत्री बनाया जा सकता है। भारतीय मूल की 47 वर्षीय प्रीति ब्रिटेन में ब्रेग्जिट समर्थकों का प्रमुख चेहरा हैं। लंदन में भारतीय समुदाय के बीच वह बहुत लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि प्रीति ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के सभी प्रमुख कार्यक्रमों में अतिथि होती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक के तौर पर भी जानी जाती हैं। यह निकटता इसलिए भी है क्‍योंकि वह गुजरात मूल की हैं। इसी के चलते पूर्व ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की लंदन यात्रा का प्रभार सौंपा था।

 

दक्षिणपंथी रुझानों के कारण जाॅनसन की प्रिय हैं प्रीति
प्रीति पटेल को कंजरवेटिव पार्टी के मौजूदा दौर में सबसे चर्चित नेताओं में से गिना जा रहा है। जॉनसन की ही तरह वह भी दक्षिणपंथी रुझान के लिए जानी जाती हैं। प्रीति को 2017 में इजरायल की निजी यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के कारण पद छोड़ना पड़ा था। 2017 में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए वह इजरायल गई थीं। इस यात्रा में उन्होंने ब्रिटिश सरकार या ब्रिटिश दूतावास को जानाकरी दिए बिना इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और वहां के अधिकारियों से भेंट की थी। इस यात्रा पर विवाद के बाद उन्हें इंटरनैशनल डिवेलपमेंट सेक्रेटरी यानी अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!