दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे राघव चड्ढा, आंखों की सर्जरी के बाद पहली बार आए नजर

Edited By Mahima,Updated: 18 May, 2024 03:32 PM

raghav chadha arrives to meet delhi cm arvind kejriwal

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ब्रिटेन में अपनी आंख की सर्जरी कराने के बाद अब भारत लौट आए हैं। राघव आज यानी के शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर पर पहुंचे हैं। अपनी आंखों की सर्जरी के सिलसिले में वे...

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ब्रिटेन में अपनी आंख की सर्जरी कराने के बाद अब भारत लौट आए हैं। राघव आज यानी के शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर पर पहुंचे थे। अपनी आंखों की सर्जरी के सिलसिले में वे काफी देर से लंदन में थे। आप नेता की लगातार अनुपस्थिति के कारण उनपर कई तरह के सवाल उठ रहे थे, जिसके उत्तर में पार्टी ने कहा था कि वह जैसे ठीक होंगे वे वापस लौट आएंगे। पिछले महीने दिल्ली में एक मंत्री ने कहा कि राघव चड्ढा को आंखों की गंभीर बीमारी हो गई थी, जिससे वे अंधेपन के शिकार हो सकते है। 

बता दें कि राघव चड्ढा की वापसी उस वक्त हुई है, जब आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल और केजरीवाल के पीए विभव पर सीएम हाउस पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरों में एक राघव चड्ढा ने दिल्ली के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से एक साल तक ग्रेजुएट की पढ़ाई की, लेकिन फिर अपना ध्यान अपनी चार्टर्ड अकाउंटेंसी पर लगा दिया था। 
 

#WATCH | Delhi: AAP MP Raghav Chadha arrives at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal

He was in UK and had undergone eye surgery there pic.twitter.com/XUGuqxHBIY

— ANI (@ANI) May 18, 2024

इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स चले गए थे। हालांकि, राजनीति में आने से पहले, राघव ने देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियों में सीए के तौर पर काम किया हुआ है। अन्ना आंदोलन के बाद, राघव केजरीवाल की नवगठित आप में शामिल हो गए और तब से वह पार्टी में कई बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। राघव राज्य स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुके हैं और 24 सितंबर 2023 को उन्होंने बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से शादी की थी।

 

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!