अमेरिका में बोले राहुल गांधी- हैलो ! मिस्टर मोदी, मुझे लगता है मेरा आईफोन ‘टैप' किया गया"

Edited By Tanuja,Updated: 01 Jun, 2023 11:41 AM

rahul gandhi interact with silicon valley ai experts startup entrepreneurs

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डेटा को ‘‘नया सोना' बताते हुए कहा कि डेटा सुरक्षा पर उचित नियमों की जरूरत है। राहुल ने बुधवार को सिलिकॉन वैली के... ‘‘

न्यूयार्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डेटा को ‘‘नया सोना'' बताते हुए कहा कि डेटा सुरक्षा पर उचित नियमों की जरूरत है। राहुल ने बुधवार को सिलिकॉन वैली के स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। ‘प्लग एंड प्ले सेंटर' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं संस्थापक सईद अमिदी और ‘फिक्सनिक्स स्टार्टअप' के संस्थापक शॉन शंकरन के साथ बातचीत में राहुल ने भारत के सुदूर गांवों के लोगों को तकनीक से जोड़ने की अहमियत और उसके प्रभावों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यदि आप भारत में किसी भी तकनीक का प्रसार करना चाहते हैं, तो आपके पास एक ऐसी प्रणाली होनी चाहिए, जहां शक्ति अपेक्षाकृत केंद्रित न हो।''

 

राहुल ने इसके बाद ड्रोन प्रौद्योगिकी और उसके नियमन के अपने व्यक्तिगत अनुभवों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह नौकरशाही के स्तर पर बाधाओं का सामना कर रहा है।'' राहुल ने कहा कि डेटा एक तरह का नया सोना (गोल्ड) है और भारत जैसे देशों ने इसकी वास्तविक क्षमता को पहचान लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘डेटा सुरक्षा पर उचित नियमों की आवश्यकता है।'' हालांकि, पेगासस ‘स्पाइवेयर' और इसी तरह की तकनीक के मुद्दे पर राहुल ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा एक समय था, जब उन्हें पता था कि उनका फोन ‘टैप' किया जा रहा है और उन्होंने अपने आईफोन (मोबाइल) पर मजाक में कहा, ‘‘हैलो ! मिस्टर मोदी।'' राहुल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरा आईफोन ‘टैप' किया गया। आपको एक राष्ट्र के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में भी डेटा सूचना की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है।''

 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई राष्ट्र तय करता है कि वह आपका फोन ‘टैप' करना चाहता है, तो इसे कोई रोक नहीं सकता है। मुझे ऐसा लगता है।'' राहुल ने दावा किया, ‘‘अगर देश फोन ‘टैपिंग' में दिलचस्पी रखता है, तो यह लड़ने लायक लड़ाई नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी काम करता हूं, वह सब कुछ सरकार के सामने है।'' राहुल ने मार्च में उनकी और कई अन्य नेताओं की निगरानी किए जाने का दावा किया था। ‘प्लग एंड प्ले' में एआई कार्यक्रम के लिए राहुल की मेजबानी करने वाले शंकरन ने कहा कि वह प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम विकास पर कांग्रेस नेता की समझ से बहुत प्रभावित हैं।

 

राहुल ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस' के प्रमुख सैम पित्रोदा और भारत से अपने साथ आए कुछ अन्य लोगों के साथ ‘प्लग एंड प्ले' सभागार की अग्रिम पंक्ति में बैठे थे। कार्यक्रम में वह कृत्रिम मेधा (एआई), बिग डेटा, मशीन लर्निंग के विभिन्न पहलुओं और मानव जाति पर उनके प्रभाव के साथ ही शासन, सामाजिक कल्याण के उपायों आदि पर चर्चा करते नजर आए। कैलिफोर्निया के सनीवेल में स्थित ‘प्लग एंड प्ले टेक सेंटर' को स्टार्टअप का उद्भव स्थल माना जाता है। ‘प्लग एंड प्ले' के सीईओ अमिदी के अनुसार, ‘प्लग एंड प्ले टेक सेंटर' में 50 प्रतिशत से अधिक स्टार्टअप के संस्थापक भारतीय या भारतीय-अमेरिकी हैं। अमिदी ने कार्यक्रम के बाद ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि राहुल आईटी क्षेत्र की गहरी समझ रखते हैं और उन्हें नवीनतम एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के बारे में काफी कुछ पता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!