PM मोदी के बाल्टी-टैंकर के जवाब में राहुल गांधी ने सुनाई भगवान बुद्ध की कहानी

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 May, 2018 01:26 PM

rahul gandhi narrated the story of lord buddha

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज शाम तक राज्य में प्रचार का शोरगुल शांत हो जाएगा और 12 मई को जनता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बेद करेंगे। वहीं आज जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए कार्यकर्त्ताओं को...

बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगाए आरोपों का जवाब दिया। पत्रकार वार्ता में जब राहुल से पूछा गया कि इटैलियन भाषा में 15 मिनट बोलने और 2019 में पीएम बनने को लेकर मोदी की टिप्पणी पर क्या कहेंगे। इस पर राहुल ने महात्मा बुद्ध की प्रेरक कहानी सुनाई। राहुल ने कहा कि एक बार भगवान बुद्ध अपने शिष्यों के साथ बैठे हुए बातचीत कर रहे थे तभी एक व्यक्ति वहां आया और उनके साथ गाली-गलौच की।

शख्स के जाने के बाद बुद्ध के शिष्यों ने पूछा कि उस व्यक्ति ने आपको इतना बुरा-भला कहा लेकिन आपने उसका कोई जवाब क्यों नहीं दिया। इस पर महात्मा बुद्ध बोले कि उस शख्स के अंदर गुस्सा भरा हुआ था। अपना गुस्सा निकालकर शांत होकर वह खुद ही चला गया। राहुल ने कहा कि ठीक वैसे ही मोदी के अंदर भी काफी गुस्सा भरा हुआ है। उनका यह गुस्सा सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि सभी के लिए है। मोदी का गुस्सा ही उनकी दिक्कत है और यही बात मुझे उनकी तरफ आकर्षित करती है। राहुल ने कहा कि मोदी मुझे खतरा मानते हैं। भाजपा पर हमले जारी रखते हुए राहुल ने कहा कि जब वे किसी मंदिर में जाते हैं तो भाजपा ‘असहज’ महसूस करती है। मुझे नहीं लगता कि भाजपा को हिंदु शब्द का अर्थ पता है। उन्होंने अपनी मां के इतालवी मूल पर मोदी के प्ररोक्ष आरोपों को भी खारिज किया। राहुल ने कहा , ‘‘मेरी मां इतालवी हैं। उन्हें अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा भारत में गुजारा है। वह कई अन्य लोगों से कहीं अधिक भारतीय हैं।’’ उल्लेखनीय है कि 12 मई को कर्नाटक में 223 सीटों पर मतदान होना है जबकि मतों की गणना 15 मई को होगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!