ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन, बोले- 'PM छोड़ सब जानते हैं'

Edited By Updated: 31 Jul, 2025 02:13 PM

rahul gandhi supports trump s  dead economy  statement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ लगाने और भारतीय अर्थव्यवस्था को "डेड" बताने वाले बयान पर भारत में सियासी हंगामा शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा...

नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ लगाने और भारतीय अर्थव्यवस्था को "डेड" बताने वाले बयान पर भारत में सियासी हंगामा शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

<

>

 राहुल गांधी ने किया ट्रंप के बयान का समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं पर टिप्पणी करते हुए 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, "मुझे इसकी परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वो अपनी डेड अर्थव्यवस्थाओं को मिलकर गिरा सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।" यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा। इसके तहत भारत को रूस से तेल और हथियार खरीदने पर भी पेनल्टी देनी होगी।

इस बयान पर जब राहुल गांधी से संसद के बाहर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "हां, वो (ट्रंप) सही कह रहे हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है। सभी को पता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था डेड अर्थव्यवस्था है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह फैक्ट बताया।"

PunjabKesari

राहुल गांधी का बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या आप सबको नहीं मालूम कि इंडियन इकॉनमी डेड अर्थव्यवस्था है, आपको इसको लेकर कोई कंफ्यूजन है? इस बात को पूरी दुनिया जानती है और बीजेपी ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है।" उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने यह सब अडानी की मदद करने के लिए किया है।

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने 30-32 बार कहा है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया है, भारत के 5 जहाज गिरे हैं और अब 25% टैरिफ लगाएंगे। राहुल गांधी ने पूछा, "इन सब बातों पर पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं? असली वजह क्या है? कंट्रोल किसके हाथ में है?"

ये भी पढ़ें- मालेगांव ब्लास्ट केस में फैसले के बाद गरमाई सियासत, ओवैसी ने सरकार के पर उठाए सवाल

PunjabKesari

 विदेश नीति पर भी उठाए सवाल

राहुल गांधी ने सरकार की विदेश नीति पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "विदेश मंत्री भाषण देते हैं कि हमारी विदेश नीति बहुत अच्छी है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है। दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा हुआ है। तीसरी तरफ जब आप पूरी दुनिया में डेलिगेशन भेजते हैं तो पाकिस्तान की एक भी देश निंदा नहीं करता है। कैसे चला रहे हैं देश को ये लोग। चलाना ही नहीं आता है। पूरी तरह से कंफ्यूजन है।"

राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में ट्रंप का नाम नहीं लिया, चीन का नाम नहीं लिया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख, जिन्होंने पुलवामा पर हमला किया, राष्ट्रपति ट्रंप उनके साथ लंच कर रहे हैं, और पीएम कह रहे हैं कि हमें बहुत बड़ी सफलता मिली है। राहुल गांधी ने व्यंग्य करते हुए पूछा, "तो भाई कौनसी कामयाबी हासिल हुई?"

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को नष्ट कर दिया है, और पीएम सिर्फ एक ही व्यक्ति, अडानी, के लिए काम करते हैं। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि ट्रंप बताएंगे कि डील कैसे होगी, और पीएम मोदी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!