राजकोट TRP गेमिंग अग्निकांड: बच्चों को आग में जलता देख कूदे पिता, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की गई जान

Edited By Yaspal,Updated: 26 May, 2024 08:45 PM

rajkot trp gaming fire incident  5 members of the same family lost their lives

गुजरात के राजकोट शहर में ‘टीआरपी गेम जोन' में लगी भीषण आग में अपने पांच सदस्यों को खोने वाले जडेजा परिवार के लिए एक मजेदार सप्ताहांत की सैर दुख की घड़ी में तब्दील हो गई। शनिवार शाम को जडेजा परिवार भी इस गेम जोन में मौजूद था

नेशनल डेस्कः गुजरात के राजकोट शहर में ‘टीआरपी गेम जोन' में लगी भीषण आग में अपने पांच सदस्यों को खोने वाले जडेजा परिवार के लिए एक मजेदार सप्ताहांत की सैर दुख की घड़ी में तब्दील हो गई। शनिवार शाम को जडेजा परिवार भी इस गेम जोन में मौजूद था, जब इसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में 27 लोगों की जान चली गई। विरेंद्र सिंह जडेजा (42) की बेटी देविकाबा जडेजा ने कहा, ‘‘मेरे पिता आग लगने के बाद मेरे भाई और तीन अन्य रिश्तेदारों को बचाने के लिए गेम जोन की ऊपरी मंजिल पर पहुंचने के बाद लापता हो गए।''

राजकोट के कलेक्टर प्रभाव जोशी ने कहा कि त्रासदी में 27 लोगों की मौत हो गई और सभी पीड़ितों के डीएनए नमूने रविवार तड़के एयर एम्बुलेंस से गांधीनगर स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए हैं। देविकाबा ने कहा कि जडेजा परिवार के जो पांच सदस्य लापता हैं, उन्हें मृत मान लिया गया है, जिनमें से तीन 10-15 साल की उम्र के बच्चे हैं। शनिवार की त्रासदी को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरे माता-पिता, भाई और मेरे मामा का परिवार गेम जोन में गये थे और हम एक रेस्तरां में थे। मेरे दो भाई और बहन ट्रैम्पोलिन खेलने के लिए ऊपरी मंजिल पर गए थे।''

देविकाबा ने कहा, ‘‘जब आग लगी तो हम रेस्तरां में बैठे थे। मेरे पिता और मामा दौड़कर वहां पहुंचे, जहां मेरे भाई और बहन ट्रैम्पोलिन खेल रहे थे। कुछ विस्फोट हुए। कोई भी बच नहीं सका।'' उन्होंने दावा किया कि आग बुझाने के लिए कोई उपकरण नहीं था और कोई ‘फायर अलार्म' सुनाई नहीं दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में विवेक (26) और खुशाली दुसारा (24) भी शामिल हैं, जिनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। मृतकों में विवेक की एक रिश्तेदार तीशा भी शामिल थीं। गिर सोमनाथ जिले में उनके परिवार को रात भर नींद नहीं आई क्योंकि वे दंपति से फोन पर संपर्क नहीं कर सके। रविवार को, दंपति के बारे में पता लगाने के लिए परिवार राजकोट के लिए रवाना हुआ था।

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!