राज्यसभा में पलट गया गणित, बहुत कुछ हुआ पहली-पहली बार

Edited By ,Updated: 12 Jun, 2016 10:43 PM

rajya sabha was overturned in mathematics the first first lot

राज्य सभा की 7 राज्यों की 57 सीटों के चुनावी नतीजे आने के बाद राज्यसभा में बीजेपी और कांग्रेस का गणित बदल गया है...

ई दिल्ली: राज्य सभा की 7 राज्यों की 57 सीटों के चुनावी नतीजे आने के बाद राज्यसभा में बीजेपी और कांग्रेस का गणित बदल गया है। बीजेपी इस चुनाव में सबसे ज्यादा फायदे में रही तो कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ा। 57 में से 30 सीटों पर तो उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे। सिर्फ 27 पर ही वोटिंग हुई।

पहली बार बीजेपी ने लगाया अर्धशतक
खाली हुई 57 में से 14 सीटें बीजेपी के पास थीं. लेकिन चुनाव के बाद 17 सीटों पर कमल खिल गया। हरियाणा से सुभाष चंद्रा भी बीजेपी के समर्थन से जीते। अगर उन्हें भी शामिल कर लिया जाए तो बीजेपी को इस बार 4 सीटों का फायदा हुआ। अब राज्यसभा में बीजेपी की कुल सीटें 54 हो गई और उसने पहली बार ऊपरी सदन में 50 का आंकड़ा पार किया।
 
2. कांग्रेस पहली बार 60 तक सिमटी
कांग्रेस पहली बार 60 के अंदर सिमट गई है। खाली हुई 14 सीटें उसके पास थीं, लेकिन चुनाव के बाद उसे सिर्फ 9 सीटें ही मिलींं। यानी पांच सीटों का बड़ा नुकसान। 60 सीटों के साथ कांग्रेस अब भी राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन ऊपरी सदन में बीजेपी की बढ़ती ताकत से पार्टी के अंदर खलबली मचना स्वाभाविक है।
 
3. यूपीए से आगे एनडीए 
बीजेपी, टीडीपी, अकाली दल, शिवसेना, पीडीपी, आरपीआई, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट, नागालैंड पीपल्स फ्रंट और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को मिलाकरएनडीए राज्यसभा में 72 के आंकड़े पर है, लेकिन यूपीए के पास इस सदन में डीएमके, केरल कांग्रेस और मुस्लिम लीग की सीटें जोड़कर कुल 66 सीटें ही बनती हैं। एनडीए की ताकत लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी बढ़ रही है, जबकि यूपीए दोनों सदनों में कमजोर होती जा रही है।

4. सपा बनी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी
बीजेपी के बाद इस चुनाव में सबसे ज्यादा फायदे में मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी रही। 4 सीटों के फायदे के साथ सपा का राज्यसभा में आंकड़ा 19 तक पहुंच चुका है और वह सदन में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। मायावती की बसपा ने इन चुनाव में 4 सीटें गंवा दीं। बीजेपी और कांग्रेस के लिए 245 सदस्यों वाली राज्यसभा में अपने दम पर कोई भी बिल पास कराना संभव नहीं है। सपा, एआईएडीएमके (13), जेडीयू (10) और तृणमूल कांग्रेस (12) फिलहाल राज्यसभा में किंगमेकर की स्थ‍िति में हैं।

5. छत्रपति शिवाजी के वंशज मनोनीत 
मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के वंशज और समाजसेवी संभाजी राजे छत्रपति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पांड्या ने नॉमिनेशन का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिसके बाद संभाजी राजे को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!