रिपोर्ट में खुलासा- बंदर खा गए 35 लाख रुपये की चीनी

Edited By Radhika,Updated: 23 May, 2024 02:15 PM

report reveals monkeys ate sugar worth rs 35 lakh

अभी तक आपने चींटियों को चीनी चट करते देखा होगा लेकिन अलीगढ़ में अनोखा मामला सामने आया है। यहां बंदर, साथा चीनी मिल में 30 दिन के भीतर 35 लाख रुपये की 11 सौ क्विंटल से अधिक चीनी खा गए।

नेशनल डेस्क: अभी तक आपने चींटियों को चीनी चट करते देखा होगा लेकिन अलीगढ़ में अनोखा मामला सामने आया है। यहां बंदर, साथा चीनी मिल में 30 दिन के भीतर 35 लाख रुपये की 11 सौ क्विंटल से अधिक चीनी खा गए। यह फर्जीवाड़ा दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड की ऑडिट रिपोर्ट में उजागर हुआ है। इस मामले में प्रबंधक, लेखाधिकारी सहित छह को दोषी पाया गया है। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षक विनोद सिंह ने पिछले दिनों दि किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड का ऑडिट किया गया था। इसके तहत साथा चीनी मिल के 31 मार्च 2024 तक अंतिम स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया।

PunjabKesari

रिपोर्ट के मुताबिक, एक अप्रैल से अक्तूबर 2023 तक चीनी के स्टॉक का मिलान होता पाया गया। इसके बाद फरवरी-2024 में चीनी का स्टॉक 1538.37 क्विंटल था, जो कि मार्च में घटकर 401.37 क्विंटल रह गया। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, 1137 क्विंटल सफेद चीनी बंदरों और बारिश से खराब होना दर्शाया गया। सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कुल 1137 क्विंटल चीनी वर्तमान अनुमानित बाजार मूल्य 3100 रुपये की दर से 35 लाख 24 हजार 700 रुपये की हानि पहुंचाना सामने आया।

इसके लिए ऑडिट रिपोर्ट में वर्तमान प्रधान प्रबंधक राहुल यादव, मुख्य लेखाधिकारी ओमप्रकाश, प्रबंधक रसायनविद एमके शर्मा, लेखाकार महीपाल सिंह, प्रभारी सुरक्षा अधिकारी दलवीर सिंह, गोदाम कीपर गुलाब सिंह पूर्ण रूप से उत्तरदायी माना है। वहीं रिपोर्ट में लिखा गया है कि इनसे नियमानुसार इस धनराशि की की वसूली की जानी अपेक्षित है। वहीं गन्ना आयुक्त, उप निदेशक चीनी मिल संघ, लखनऊ को ऑडिट रिपोर्ट भेजी गई है।

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!