Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Apr, 2025 04:39 PM
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। गोंडा-बहराइच हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार बस ने एक टेंपो को ज़बरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर में टेंपो में सवार लोग हवा में उछलकर सड़क पर जा...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। गोंडा-बहराइच हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार बस ने एक टेंपो को ज़बरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर में टेंपो में सवार लोग हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे, जबकि कुछ लोग टेंपो में ही फंसे रह गए।
एक ही परिवार की छिन गई पांच ज़िंदगियां
हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं, दो मासूम बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। मरने वालों की पहचान मरियम (65), मुन्नी (45), अमजद (45), अजीम (12) और फहद (5) के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जो शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
लखनऊ रेफर किए गए कई घायल
हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इनमें से पांच की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
ओवरटेक की जल्दबाज़ी बन गई हादसे की वजह
प्रशासन की शुरुआती जांच के मुताबिक हादसे की वजह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश बनी। ओवरटेक के दौरान बस सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई। इस हादसे में टेंपो में सवार 16 लोगों की ज़िंदगी पलभर में बदल गई। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराया। हादसे के पीछे बस चालक की लापरवाही मानी जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।