Retail inflation April 2025: अप्रैल में खुदरा महंगाई घटकर 3.16% पर पहुंची, जुलाई 2019 के बाद सबसे निचला स्तर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 May, 2025 04:21 PM

retail inflation dipped to 3 16 in april lowest since july 2019

भारत के खुदरा मुद्रास्फीति (CPI) के अप्रैल 2025 के आंकड़े आज, 13 मई 2025 को शाम 4:00 बजे जारी किए जाएंगे। इससे पहले मार्च 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति 3.34% रही थी, जो अगस्त 2019 के बाद सबसे कम स्तर था।

बिजनेस डेस्कः देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) अप्रैल 2025 में घटकर 3.16 प्रतिशत पर आ गई है, जो जुलाई 2019 के बाद सबसे निचला स्तर है। जो उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह गिरावट मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी और स्थिर ऊर्जा लागत के चलते दर्ज की गई है। लगातार तीसरे महीने महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4% के लक्षित स्तर से नीचे बनी हुई है, जिससे मौद्रिक नीति में संभावित राहत की उम्मीद बढ़ गई है। इससे पहले मार्च 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति 3.34% रही थी। 

खाद्य महंगाई में बड़ी राहत

खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अप्रैल में घटकर 1.78% हो गई, जो मार्च में 2.69% थी।
सब्जियों के दाम में सालाना आधार पर 11% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मार्च में यह गिरावट 7.04% थी।
अनाज (Cereals) की कीमतों में 5.35% की वृद्धि हुई, जो मार्च में 5.93% थी।
दालों के दाम में 5.23% की गिरावट आई, जबकि पिछले महीने यह गिरावट 2.73% थी।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!