देश चलाना कोई चूरन बेचना नहीं है, 56 इंच वाला ही चला सकता है देश...बांदा में चुनावी सभा में बोले अमित शाह

Edited By Pardeep,Updated: 18 May, 2024 10:42 PM

running country is not about selling sugar only a 56 inch man can run country

इंडिया समूह पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश चलाना कोई चूरन बेंचना नहीं है। 56 इंच के सीने वाला ही देश चला सकता है और वह सीना नरेन्द्र मोदी के पास ही है।

बांदाः इंडिया समूह पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश चलाना कोई चूरन बेंचना नहीं है। 56 इंच के सीने वाला ही देश चला सकता है और वह सीना नरेन्द्र मोदी के पास ही है। 

बांदा नगर में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने शनिवार को सवालिया लहजे में कहा ‘‘ यदि विपक्ष जीत भी गया तो प्रधानमंत्री कौन होगा। क्या शरद पवार बन सकते हैं या बहन ममता बन सकती है या लालू यादव बन सकते हैं। इस सवाल पर जब पत्रकारों ने इंडी गठबंधन के नेताओं के आगे रखा तो गठबंधन नेताओं ने कहा कि हम बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेगें। देश चलाना चूरन बेचने जैसे नहीं है , देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए और 56 इंच का सीना केवल नरेंद्र मोदी का ही है।'' 

महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रधानमंत्री मोदी ने दियाः शाह
उन्होने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रधानमंत्री मोदी ने दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर उन्होने कहा ‘‘ खड़गे जी कहते हैं कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों को कश्मीर की क्या जरूरत है जबकि मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटा दी। कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर डरवाते है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है और हम कहते हैं कि जब तक देश के प्रधानमंत्री मोदी है किसी से डरने की जरूरत नहीं है।'' 

कांग्रेस सरकार में आतंकवाद चरम सीमा पर थाः शाह
शाह ने कहा कि यह चुनाव चाय बेचने वाले गरीब परिवार के नरेंद्र मोदी और चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी के बीच है। दस वर्ष मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की कांग्रेस सरकार में आतंकवाद चरम सीमा पर था। भाजपा शासन में पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक किया और आतंकवादी घटनाएं समाप्त हुई। 

इंडी गठबंधन केवल वोट बैंक की राजनीति करता हैः शाह
उन्होंने कहा कि एक ओर परिवार वादियों का संगठन है और दूसरी ओर अकेले मोदी। इंडी गठबंधन केवल वोट बैंक की राजनीति करता है। इसलिए वे लोग श्री राम लला की प्रतिष्ठा में अयोध्या नहीं गए। तो क्या बांदा चित्रकूट के लोग ऐसे लोगों को पसंद कर उनके साथ रह सकते हैं। गृहमंत्री ने भाजपा सरकार और बुंदेलखंड की उपलब्धियां की भी विस्तृत चर्चा की और कहा कि आप तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं बुंदेलखंड के हर घर हर खेत में केन , बेतवा का पानी मिलेगा। 

योगी सरकार ने अपराधियों का खात्मा किया हैः शाह
बुंदेलखंड के आपराधिक इतिहास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपराधियों का खात्मा किया है। उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियां का बखान करते हुये बांदा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी आर के पटेल के लिए जन समर्थन मांगा। उन्होने कहा कि यह चुनाव राम मंदिर बनवाने वाले और मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले लोगों के बीच है । 70 वर्ष तक कांग्रेस ने इसे लटकाए रखा और समाजवादी पी ने कारसेवकों पर गोली चलवाई और बाद में अब सभी विरोधी दल गठबंधन तैयार कर मंदिर निर्माण करने वाले मोदी के विरोध में खड़े हो गए जबकि भारी जन समर्थन मोदी के साथ है और वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!