रूस ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र  को अत्याधुनिक तकनीक आपूर्ति के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर

Edited By Tanuja,Updated: 06 Jul, 2022 11:48 AM

russia signs pact to supply state of the art tech for kudankulam npp

रूस की LUCH साइंटिफिक प्रोडक्शन एसोसिएशन (विज्ञान और नवाचार JSC का हिस्सा, रोसाटॉम स्टेट कॉरपोरेशन की R & D यूनिट, रूसी...

 इंटरनेशनल डेस्कः रूस की LUCH साइंटिफिक प्रोडक्शन एसोसिएशन (विज्ञान और नवाचार JSC का हिस्सा, रोसाटॉम स्टेट कॉरपोरेशन की R & D यूनिट, रूसी परमाणु प्रमुख) ने भारत में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (KNPP) की चार बिजली इकाइयों के लिए थर्मोकपल की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। थर्मल नियंत्रण के लिए  NPP प्रक्रिया उपकरणों के डिज़ाइन किए गए नए सेंसर  1 और 2 इकाइयों के आंतरिक रिएक्टर नियंत्रण प्रणाली के KNPP के पुराने सिस्टम को बदल देंगे। 

 

उच्च सटीकता प्रतिरोध थर्मोकपल इन-रिएक्टर नियंत्रण प्रणाली का एक महत्वपूर्ण तत्व है।  उनकी स्थिर कार्यप्रणाली परमाणु रिएक्टर उपकरणों के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करती है। ये थर्मोकपल्स प्राथमिक तापमान मापने वाले ट्रांसड्यूसर हैं जिन्हें बाहरी प्रभावकारी कारकों की स्थितियों के तहत मुख्य परिसंचरण पाइपलाइन के "गर्म" और "ठंडे" स्ट्रिंग में शीतलक के तापमान को मापने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

 बता दें कि रूस ने तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (KNPP) में छठे रिएक्टर का निर्माण शुरू कर दिया है। 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन के बाद यह शुरुआत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि रूसी परमाणु इंजीनियरिंग कंपनी एटमैश केएनपीपी में यूनिट नंबर 6 के लिए परमाणु रिएक्टर और स्टीम जनरेटर का निर्माण कर रही है। रूसी कंपनी रोसाटॉम कुडनकुलम संयंत्र के लिए टेक्नोलॉजी मुहैया करा रही है, जिसमें प्रत्येक में 1,000 मेगावाट क्षमता की 6 यूनिट्स हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!