PM मोदी की टिप्पणी ‘कांग्रेस राममंदिर ढहा देगी'  पर सलमान खुर्शीद ने जताई आपत्ति

Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 May, 2024 06:08 PM

salman khurshid objected to pm modi s comment

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस आरोप पर कड़ी आपत्ति जतायी कि यदि कांग्रेस सत्ता में आयी तो वह अयोध्या में ‘‘राम मंदिर को ढहा देगी।''

नेशनल डेस्क : पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस आरोप पर कड़ी आपत्ति जतायी कि यदि कांग्रेस सत्ता में आयी तो वह अयोध्या में ‘‘राम मंदिर को ढहा देगी।'' खुर्शीद ने बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी को यह याद दिलाया कि "पूरे देश ने उस मंदिर को स्वीकार कर लिया है जिसका निर्माण उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार किया गया है।'' खुर्शीद ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि मंदिर के निर्माण का श्रेय उन्हें नहीं बल्कि उच्चतम न्यायालय को जाता है। ईश्वर सभी के हैं और उपासना स्थल भी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ऐसी भाषा बोल रहे हैं।" 

केंद्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में कानून और न्याय और अल्पसंख्यक मामलों जैसे विभाग संभाल चुके खुर्शीद ने कहा, "हमारी पार्टी कानून के शासन में विश्वास करती है। हम किसी भी उपासना स्थल को तोड़ना नहीं चाहते हैं।" उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पर मोदी द्वारा लगाए गए इन आरोपों का भी मखौल उड़ाया कि "हम पशुपालकों की भैंस और महिलाओं से उनके मंगलसूत्र छीन लेंगे।'' खुर्शीद ने कहा, "प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया है कि हमारे घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है। उन्हें हमें बताना चाहिए कि ऐसी तुलना करने के लिए उन्हें मुस्लिम लीग का घोषणापत्र कब पढ़ने को मिला।"

कांग्रेस नेता खुर्शीद ने दावा किया कि प्रधानमंत्री और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के आरोप ‘‘इस बात के सबूत हैं कि उन्हें भी लगने लगा है कि हम सत्ता में आ रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी हाल में चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त हैं। सत्ता में आने के बाद हम अग्निपथ योजना को खत्म करने और गरीबों को 10 किलोग्राम मुफ्त राशन देने जैसे वादे पूरे करेंगे। भाजपा अपनी पांच किलोग्राम राशन योजना के बारे में शेखी बघारती है, जिसका श्रेय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को जाता है जो संप्रग शासन के तहत पारित किया गया था।''

खुर्शीद ने आबादी के एक वर्ग को "पाकिस्तान समर्थक" करार देने संबंधी भाजपा नेताओं की टिप्पणी पर अप्रसन्नता जतायी और कहा, "उन्हें अपने बच्चों को पड़ोसी देश में भेजने दें, जिसका वे अपने भाषण में अक्सर उल्लेख करते हैं। मैं अपने पूर्वजों का आभारी हूं जिन्होंने विभाजन के दौरान सौतेली मां की अपेक्षा अपनी मां को प्राथमिकता देते हुए यहीं रहने का निर्णय लिया।''

Related Story

Trending Topics

India

Ireland

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!