दिल्ली HC की फटकार के बाद जागी SDMC- भूकंप से किन ऊंची इमारतों को खतरा, जांच शुरू

Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Jun, 2020 12:43 PM

sdmc started to ensure seismic stability of tall buildings

दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने राष्ट्रीय राजधानी में ऊंची इमारतों की भूकंपीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ऐसी इमारतों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है जिनको खतरा है, साथ ही समूहों एवं संस्थानों को अवसंरचना ऑडिट रिपोर्ट पेश करने के लिए नोटिस जारी किए...

नेशनल डेस्कः दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने राष्ट्रीय राजधानी में ऊंची इमारतों की भूकंपीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ऐसी इमारतों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है जिनको खतरा है, साथ ही समूहों एवं संस्थानों को अवसंरचना ऑडिट रिपोर्ट पेश करने के लिए नोटिस जारी किए हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने कहा कि वह शहर में हाल ही में महसूस किए गए भूकंप के झटकों के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश का अनुपालन करते हुए यह कार्रवाई कर रही है। नगर निगम ने रविवार को एक बयान में कहा कि इमारतों की भूकंपीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए एसडीएमसी ने ऊंची इमारतों की पहचान करना और समूहों एवं संस्थानों को अवसंरचना ऑडिट रिपोर्ट पेश करने के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है।

 

बयान में कहा गया कि अभी तक स्कूलों, आवासीय समूह, हाउसिंग सोसाइटियों और संस्थानों के अधिकारियों को 77 नोटिस जारी किए गए हैं और उन्हें अवसंरचना ऑडिट रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। बयान में कहा गया कि इससे पहले इमारतों को मजबूत करने और भूकंप के लिहाज से उन्हें सुरक्षित बनाने के लिए एक अवसंरचना सलाहकार भी नियुक्त किया गया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने 18 जून को आप सरकार और नगर निकाय को राष्ट्रीय राजधानी में इमारतों की भूकंपीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना लागू नहीं करने के लिए फटकार लगाई थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!